यूपी के अलीगढ में मुस्लिम टीचर ने राष्ट्रगान गाने से किया इनकार, बोला- झंडा भी नहीं फहराएंगे

यूपी के अलीगढ में मुस्लिम टीचर ने राष्ट्रगान गाने से किया इनकार, बोला- झंडा भी नहीं फहराएंगे

Republic Day

Republic Day

अलीगढ़, Republic Day: एक तरफ जहां देश में 74वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) के पावन पर्व को लोग बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अलीगढ़ (Aligarh) से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में प्राइमरी पाठशाला (Primary School) में तैनात मुस्लिम शिक्षक (Muslim teacher) ने भारत माता के जयकारे लगाने और राष्ट्रगान गाने से साफ इंकार कर रहा है। इतना ही नहीं सरस्वती माता की तस्वीर पर माल्यार्पण करने से भी साफ मना कर दिया और ध्वजारोहण से भी साफ इनकार करता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान मुस्लिम शिक्षक को कई अन्य शिक्षक समझाते हुए भी वीडियो में नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो इगलास तहसील के लखटोई गांव का बताया जा रहा है।

BSA ने खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी जांच / BSA handed over investigation to block education officer

बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह ढाका ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी अभी एक वीडियो मेरे संज्ञान में आया है। जिसमें एक मुस्लिम शिक्षक हसमुद्दीन द्वारा राष्ट्रगान गाने से मना कर रहा है और इतना ही नहीं वह सरस्वती के चित्र पर फूल चढ़ाने से भी मना कर रहा है। वीडियो को बेहद गंभीरता से लेते हुए तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंप दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

‘मैं अल्लाह के सिवा किसी के आगे सिर नहीं झुकाता’ / 'I do not bow my head to anyone except Allah'

बता दें कि 2.33 मिनट के वीडियो में शिक्षक हसमुद्दीन कुर्सी पर बैठा हुआ है। तभी उसके पास दो-तीन लोग पहुंचते हैं और कहते हैं कि यह गलत बात है। उसके ऐसा करने पर जब अन्य शिक्षक और ग्रामीणों ने कहा कि वो फूल चढ़ा दे तो पहले तो उसने पेट दर्द और बीमारी का बहाना किया, फिर कहा कि यह मेरे मजहब में नहीं है। फिर लोगों ने कहा कि हमलोग भी तो मुस्लिमों के कार्यक्रम में जाते हैं, वहां पर मत्था टेकते हैं। इस पर हसमुद्दीन कहता है कि आप लोगों की बात सही है, लेकिन मैं अल्लाह के सिवा किसी के आगे सिर नहीं झुकाता। काफी दबाव के बाद हसमुद्दीन भारत माता और मां सरस्वती के आगे फूल चढ़ाने के लिए जाता है।

यह पढ़ें:

मंत्री नंद गोपाल नंदी एससी/एसटी एक्ट के मुकदमे में दोषी करार, MP-MLA कोर्ट ने सुनाई सजा

ताबीज से लेकर बुजुर्ग महिलाओं से दुश्मनी तक... यूपी के साइको किलर ने खोला चार मर्डर का राज

यूपी में ताऊ के बेटे की साली से हुआ प्यार... युवक की शादी तय होने पर प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान