ताबीज से लेकर बुजुर्ग महिलाओं से दुश्मनी तक... यूपी के साइको किलर ने खोला चार मर्डर का राज

ताबीज से लेकर बुजुर्ग महिलाओं से दुश्मनी तक... यूपी के साइको किलर ने खोला चार मर्डर का राज

Psycho Killer of Barabanki

Psycho Killer of Barabanki

बाराबंकी: Psycho Killer of Barabanki: बाराबंकी और अयोध्या पुलिस का सिरदर्द बना साइको किलर(Psycho killer) आखिरकार पकड़ा ही गया. बाराबंकी के रामसनेहीघाट थाने से सटे अयोध्या जिले के मवई थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया(police arrested) है. यह केवल बुजुर्ग महिलाओं को ही टारगेट करता था. इसकी तलाश में बाराबंकी पुलिस की 6 टीमें और अयोध्या जिले की पुलिस काफी दिनों से लगी हुई थीं.

साइको किलर अयोध्या जिले के हुनहुना गांव में घास लेने गई एक महिला को खेत में घसीट कर ले जा रहा था. तभी एक दूसरी महिला ने उसे देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसे सुनकर ग्रामीण आ गये और उन्होंने आरोपी साइको किलर को पकड़ लिया. जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया. आरोपी ने पूछताछ में चार हत्याओं का जुर्म कबूल कर लिया है.

जुर्म की बात कबूली, किया चौंकाने वाला खुलासा / Confessed to the crime, made a shocking disclosure

जानकारी के मुताबिक आरोपी साइको किलर का नाम अमरेंद्र रावत है. इसकी उम्र लगभग 20 साल है औऱ यह असन्दरा थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. यह 6 महीने पहले सूरत चला गया था और वहां से वापस आने के बाद इसने इस तरह की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता ने तीन शादियां की हैं. उसकी मां की मौत के बाद उसे बाद की दोनो सौतेली मां से काफी उपेक्षा सहनी पड़ी. पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी, लेकिन गोना कभी नहीं हुआ था. इन्हीं सब वजहों के वह महिलाओं से नफरत करने लगा और उन्हें अपना शिकार बना रहा था. 

साइको किलर ने पुलिस को बताया कि वह बाराबंकी में तीन महिलाओं की हत्या और मवई के एक गांव में भी एक महिला की हत्या कर चुका है. सबसे पहले उसने अयोध्या जिले के मवई थाना क्षेत्र के खुशेटी गांव में बीते 6 दिसंबर को एक वृद्ध महिला की हत्या की थी. दूसरी हत्या उसने बाराबंकी में रामसनेहीघाट के इब्राहिमा बाद में की. यहां 17 दिसंबर को वृद्ध महिला का शव मिला था.

इसके बाद 29 दिसंबर को रामसनेहीघाट कोतवाली से 3 किमी दूर ठठेरुआ गांव में शौच के लिए निकली 55 वर्षीय महिला को भी इसी ने मारा था. इस महिला का शव 30 दिसंबर को खेत में मिला था. जुलाई महीने में भी इसी क्षेत्र में इन्हीं हालात में एक महिला का शव पाया गया था. जिसे लेकर भी इसने जानकारी दी है.

बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे किसी ने ताबीज खिला दिया था. इसके लिए वह असंद्रा थाना के पूरे खुशहाल गांव में एक बाबा के यहां भी जाता था. आरोपी ने बताया कि यह ताबीज का असर था कि जब वह किसी वृद्ध महिला को अकेला देखता तो उस पर शैतान सवार हो जाता था. उसने बताया कि उसने आठ बार ताबीज गिरवाई लेकिन उसे कोई फायदा नहीं हुआ. हालांकि एसपी ने इसे अंधविश्वास बताते हुए कहा कि बाराबंकी पुलिस उसे अपनी गिरफ्त में भी लेगी और आगे की कार्रवाई करेगी.

यह पढ़ें:

नोएडा की इस सोसायटी पर भूकंप की मार! इमारतों में आईं दरार; रह रहे 3000 परिवार

दिल्ली शराब नीति घोटाला: ED का एक्शन, AAP के मीडिया प्रभारी समेत 72 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क

डर, सदमा और दुख… लखनऊ में बहुमंजिला इमारत गिरने की कहानी चश्मदीदों की जुबानी