Chandandeep Singh won gold medal in Senior National Netball Championship

चन्दनदीप सिंह ने सीनियर राष्ट्रीय नेटबॉल चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

िChandandeep Singh won gold medal in Senior National Netball Championship

Chandandeep Singh won gold medal in Senior National Netball Championship

 

चण्डीगढ़ के स्थानीय निवासी चन्दनदीप सिंह ने हैदराबाद में आयोजित 43वीं सीनियर राष्ट्रीय नेटबॉल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। अंतरराष्ट्रीय रोइंग और नेटबॉल खिलाड़ी चन्दनदीप सिंह ने इससे पहले वर्ष 2025 में अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स में भी पदक जीता था। वे वर्तमान में पंजाब कारागार विभाग में उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के पद पर कार्यरत हैं और पंजाब पुलिस रोइंग टीम की देखरेख कर रहे हैं।

वह इन दिनों आगामी अंतरराष्ट्रीय रोइंग और नेटबॉल प्रतियोगिताओं की तैयारी में जुटे हुए हैं तथा अपने सफल खेल जीवन को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं।वर्तमान में चन्दनदीप सिंह पंजाब कारागार विभाग में डीएसपी हैं और पंजाब पुलिस रोइंग टीम की कर रहे हैं देखरेख