सरकार की नाकामी की वजह से गैंगस्टरों की पनाहगाह बना मोहाली : सुभाष शर्मा
Mohali has become a haven for Gangsters
- मोहाली की आबादी 20 लाख लेकिन पुलिस की नफरी 1000 से भी कम, इस लिए मोहाली बना गैंगस्टर्स का स्वर्ग :वशिष्ट
मोहाली: Mohali has become a haven for Gangsters: पंजाब सरकार की नाकामी के चलते मोहाली गैंगस्टरों की पनाहगाह बन कर रह गया है। लगातार पंजाब में हो रहे बड़े से बड़े क्राइम को उठाकर देख लिया जाए तो उसका कहीं ना कहीं मोहाली से कनेक्शन जुड़ता हुआ नजर आता है। यह बात शुक्रवार को भाजपा के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट डॉ सुभाष शर्मा द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही गई। इस दौरान उनके साथ मोहाली जिले के भाजपा अध्यक्ष संजीव वशिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता रणजीत सिंह गिल तथा मोहाली भाजपा के मीडिया इंचार्ज चंद्रशेखर मौजूद रहे। डॉ सुभाष शर्मा ने कहा कि हाल ही में मोहाली के एसएसपी दफ्तर के बाहर एक युवक को दिन दहाड़े गोलियों से भून कर रख दिया गया, यह वारदात दर्शाती है कि किस प्रकार गैंगस्टरों और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वह लगातार पंजाब सरकार तथा पंजाब पुलिस को चुनौती देते हुए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा एक दिखावे का मिशन प्रहार चलाया जा रहा है। जिसमें गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि जब से सरकार ने यह मिशन चलाया है तब से ही गैंगस्टर लगातार कोई ना कोई बड़ी वारदात कर पुलिस को जवाबी सलामी दे रहे हैं।
जिले की आबादी 20 लाख लेकिन पुलिस नफरी 1000 से भी कम
भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव वशिष्ट ने कहा कि वर्ष 2002 में जिले की आबादी तकरीबन 5 से 7 लाख थी। उसे समय जिले में 3500 के करीब पुलिस नफरी मौजूद थी। 2012 तक आते-आते जिले की आबादी करीब 12 लाख तक पहुंच गई। मौजूदा समय की बात की जाए तो करीब 20 लाख लोग जिले में रह रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि जो पुलिस नफरी वर्ष 2002 में 3500 के करीब होती थी वह आज के समय में 1000 से भी काम रह गई है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस थानों की बात की जाए तो वहां पर यह हालत है कि स्टाफ की भारी कमी के चलते अगर कोई घटना घट जाती है तो शिकायतकर्ता के बयान दर्ज करने के लिए 24 से 48 घंटे का समय लग जाता है।
केजरीवाल को खुश करने में व्यस्त मुख्यमंत्री, पंजाब की फिक्र नहीं
डॉ सुभाष शर्मा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस समय केवल अपने दिल्ली के आका अरविंद केजरीवाल को खुश करने में लगे हुए हैं। उनके साथ पंजाब के बाहर दौरे कर आम आदमी पार्टी के विकास के लिए पंजाब के खजाने को लुटा रहे हैं। लेकिन उन्हें पंजाब की बिल्कुल भी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि आए दिन पंजाब में बड़ी आपराधिक वारदातें हो रही हैं। पति विवाह समारोह में सरपंच को गोली मार देना तो कभी किसी के घर के बाहर फायरिंग हो जाना ये अब आम बात हो गई है।
छोटा मोटा काम करने वालों से भी मांगी जा रही फिरौती
डॉ सुभाष शर्मा ने कहा कि पंजाब के हालात ऐसे हो चुके हैं कि अब छोटा-मोटा काम करने वाले कारोबारी में भी खुलेआम फिरौती मांगी जा रही है। अगर कोई व्यक्ति गाड़ी खरीद लेता है तो उसे शाम को फिरौती के लिए फोन आ जाता है। वहीं अगर कोई रजिस्ट्री करवा लेता है तो भी उससे फिरौती मांग ली जाती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान थोड़ा सा ध्यान पंजाब पर भी दें, क्योंकि पंजाब में बना रहे ऐसे हालातो को देखते हुए आम घरों के लोगों को अपने बच्चों के चिंता सताई जा रही है।