ADGP हरदीप सिंह दून ने झज्जर में पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड, जूती पहन कर आया था कर्मी
- By Gaurav --
- Friday, 30 Jan, 2026
ADGP Hardeep Singh Doon suspended a policeman in Jhajjar for wearing shoes.
शुक्रवार को झज्जर पुलिस लाइन में ADGP हरदीप सिंह दून ने निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों की वर्दी और अनुशासन को लेकर सख्त आदेश दिए। 250 पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण और कानून-व्यवस्था के दिशा-निर्देश देने के दौरान दून ने देखा कि एक पुलिसकर्मी जूती पहनकर मंच पर आया था।
दून ने तुरंत भड़कते हुए कहा, “ये जूती कैसे पहना हुआ है? इसे सस्पेंड करो, व्हाट नॉनसेंस!” उन्होंने ACP डॉ. प्रणव से पूछा कि क्या अधिकारी यह देख नहीं सकते कि पुलिसकर्मी सही वर्दी में है या नहीं। दून ने कहा कि पुलिस विभाग पशुपालन विभाग नहीं है, और सभी अधिकारी गजेटेड ऑफिसर की तरह बिहेव करें।
पुलिसकर्मी को आगे आने के लिए बुलाया गया, लेकिन दून ने चेतावनी दी, “नो, डोंट ट्राई टू बी ओवरस्मार्ट।” उन्होंने दोहराया कि पुलिस एक डिसिप्लिनरी फोर्स है और वर्दी हमारा गहना है। हर पुलिसकर्मी की जिम्मेदारी है कि वह वर्दी का सम्मान करे।
ADGP दून ने यह भी कहा कि DGP अजय सिंघल सर ने सभी सीनियर ऑफिसर की ड्यूटी लगाई है कि हेडक्वार्टर के निर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं। निरीक्षण के दौरान दून ने अधिकारियों की अच्छी परफॉर्मेंस की सराहना की, लेकिन वर्दी और अनुशासन के मामले में कोई ढिलाई नहीं बर्दाश्त की जाएगी।