तीसरी राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस रैंकिंग चैंपियनशिप: पूनम ने जीता रजत पदक

तीसरी राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस रैंकिंग चैंपियनशिप: पूनम ने जीता रजत पदक

Third National Para Table Tennis Ranking Championship

Third National Para Table Tennis Ranking Championship

चेन्नई। Third National Para Table Tennis Ranking Championship: रोटरी क्लब ऑफ मद्रास और आईआईटी मद्रास के संयुक्त तत्वावधान में तीसरी राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस रैंकिंग चैंपियनशिप का आयोजन 24 से 25 जनवरी 2026 तक चेन्नई में किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी पूनम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया।

चैंपियनशिप के दौरान पूनम ने गुजरात की कल्पना को 3-0 से, महाराष्ट्र की प्राची को 3-0 से तथा गुजरात की भाविका को कड़े मुकाबले में 3-2 से पराजित किया। भाविका के साथ खेले गए मैच के दौरान पूनम गिर गईं, जिससे उनके बाएं कंधे में चोट लग गई। इसके बावजूद उन्होंने अदम्य साहस का परिचय देते हुए प्रतियोगिता जारी रखी।

फाइनल मुकाबले में पूनम का सामना गुजरात की नूर से हुआ। चोट के बावजूद बेहतरीन खेल दिखाते हुए पूनम ने रजत पदक हासिल किया, जो उनके जज्बे और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है।
उनकी इस उपलब्धि पर प्रेरणा पुरी (सचिव खेल), सौरभ अरोड़ा (निदेशक खेल), महिंदर सिंह (संयुक्त निदेशक खेल) तथा श्री शशि (खेल अधिकारी) ने पूनम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गौरतलब है कि पूनम सेक्टर-23, चंडीगढ़ में टेबल टेनिस कोच मनिंदर सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही हैं। कोच मनिंदर सिंह ने पूनम को उनकी इस सफलता पर बधाई देते हुए उनके निरंतर प्रयासों, अनुशासन और कड़ी मेहनत की सराहना की।