जनता दरबार में समस्याएं सुनते हुए सांसद साईं रेड्डी

जनता दरबार में समस्याएं सुनते हुए सांसद साईं रेड्डी

जनता दरबार में समस्याएं सुनते हुए सांसद साईं रेड्डी

जनता दरबार में समस्याएं सुनते हुए सांसद साईं रेड्डी

 (अर्थ प्रकाश / बोम्मा रेडड्डी )

विशाखापट्टनम :: (आंध्र प्रदेश ) प्रदेश के विशाखापट्टनम विशाख नठम ग्रामीण , श्रीकाकुलम जिले के लोगों को अपनी शिकायतें दर्ज कराने का सार्वजनिक घोषणा वाईएसआर पार्टी ने तय किया हर सांसद अपने क्षेत्र की समस्याओं को जनता से रूबरू होकर वह रिपोर्ट करेंगे केंद्रीय कार्यालय में तथा उसके अनुरूप अधिकारियों को जनहित में जन सुविधा के लिए नियुक्ति अधिकारी कर्मचारी उसका निराकरण करने में तत्पर होंगे अगर कहीं लापरवाही बढ़ती जाती है तो जनहित में जन समस्या निवारण करने में असफल होने के कारण उस पर कार्यवाही करने का भी एक योजना बनाई है जनता की मांग है कि पिछले सरकार भी हमारी समस्याएं नहीं सुनती थी अब हम आपसे उम्मीद है कि हमारी समस्याओं को हल करें इस पर जगन मोहन रेड्डी ने कड़े से कड़े कदम उठाते हुए सरकार के हित में जनता के हित में काम करना सर्वोपरि कहते हुए आदेश दिया जिसके चलते सांसद अपने क्षेत्र में विधायक अपने क्षेत्र में रहकर समस्याओं से अधिकारियों को रूबरू कराने का एक समय सारणी बता दिया जिसके चलते कार्यालय में सांसद और लोकसभा के फ्लोर लीडर श्री विजय साई रेड्डी लोगों की शिकायतें नोट करते हुए देखा जा सकता है , फोटो / बोम्मा रेडड्डी एसएन,