ड्रग्स कंट्रोल विंग, चंडीगढ़ द्वारा ₹28 लाख मूल्य की भ्रामक दवा जब्त

ड्रग्स कंट्रोल विंग, चंडीगढ़ द्वारा ₹28 लाख मूल्य की भ्रामक दवा जब्त

Drugs Control Wing

Drugs Control Wing

Drugs Control Wing: मुख्य सचिव, चंडीगढ़ प्रशासन के निर्देशों तथा सचिव स्वास्थ्य एवं निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, यू.टी. प्रशासन के सक्षम मार्गदर्शन में, श्री तजिंदर सिंह, ड्रग्स इंस्पेक्टर, चंडीगढ़ ने गुप्त सूचना के आधार पर एम/एस शिवम सर्जिकल्स एंड फॉर्म्युलेशंस, शॉप नंबर 172/2, गांव काजहेड़ी, चंडीगढ़ पर दिनांक 12.09.2025 को अपराह्न 04:00 बजे छापा मारा।

निरीक्षण के दौरान फर्म के परिसरों एवं विभिन्न नशे की लत उत्पन्न करने वाली अनुसूची H1 दवाओं (विशेषकर Tapentadol नमक युक्त दवाओं) के अभिलेखों की जांच की गई। जांच में पाया गया कि Novadol-100 (Tapentadol 100 mg) दवा पर अनुसूची H1 दवा हेतु अनिवार्य चेतावनी लेबल अंकित नहीं था, जो अनिवार्य है।

दवा को भ्रामक/ग़लत लेबलिंग (Misleading/Misbranded) पाया गया। इस पर 70,250 टैबलेट्स जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹28 लाख है, को ड्रग्स इंस्पेक्टर द्वारा जब्त कर लिया गया। दवा के नमूने भी परीक्षण एवं विश्लेषण हेतु लिए गए। फर्म के बिक्री अभिलेखों में भी गड़बड़ियां पाई गईं। संबंधित फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है तथा औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 एवं उसके अंतर्गत बनाए गए नियमों के प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई की जा रही है।

ड्रग्स कंट्रोल विंग, चंडीगढ़ द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी।