कैथल के किसान से वेस्टर्न यूनियन के नाम पर 12.25 लाख की ठगी, दोस्त के नाम से फेसबुक पर आई फ्रेंड रिक्वेस्ट
- By Gaurav --
- Saturday, 13 Sep, 2025
A farmer from Kaithal was duped of Rs 12.25 lakh in the name of Western Union
Cyber Crime in Kaithal: कैथल में एक साइबर ठग ने किसान को अमेरिका में रह रहे उसके दोस्त के नाम का इस्तेमाल कर 12.25 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। गांव मूंदड़ी के किसान संजीव को उसके दोस्त प्रदीप राणा के नाम से मैसेज आया। प्रदीप पिछले 2-3 साल से अमेरिका में रह रहा है।
ठग ने संजीव से आधार कार्ड की फोटो मांगी। उसने वेस्टर्न यूनियन से पैसे भेजने की बात कही। फिर उसने 10.30 लाख रुपए की एक फर्जी स्लिप भेजी। ठग ने कहा कि बैंक से फोन आएगा। साथ ही कहा कि एजेंट को वीजा के 2.55 लाख रुपए देने हैं।
कुछ देर बाद बैंक के नाम से फोन आया। कॉलर ने कहा कि सर्वर डाउन होने से पैसे अगले दिन आएंगे। इसके बाद ठग ने अजय ठाकुर नाम के एजेंट का नंबर भेजा। एजेंट ने पहले 2.55 लाख और फिर 4.70 लाख रुपए मांगे। संजीव ने यह राशि भेज दी।
अगले दिन एजेंट ने कहा कि प्रदीप को इमिग्रेशन ने पकड़ा है। इसके लिए 5 लाख रुपए और मांगे। जब और पैसों की मांग हुई तो संजीव ने असली प्रदीप को फोन किया। प्रदीप ने बताया कि उसने कोई पैसे नहीं मांगे। तब जाकर धोखाधड़ी का पता चला। पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
गांव मूंदड़ी निवासी संजीव ने साइबर थाना में दी शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। उसका दोस्त गांव फरल निवासी प्रदीप राणा 2-3 साल से अमेरिका गया हुआ है। कुछ दिन पहले उसके पास फेसबुक अकाउंट पर प्रदीप कुमार के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिस पर उसके दोस्त की ही फोटो लगी हुई थी।
उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर ली। पहले प्रदीप ने उससे घर परिवार की बात की ओर हाल चाल पूछा। इसके बाद कहा कि, मैं अगले महीने इंडिया आऊंगा, अगर कोई चीज मंगवानी है तो बता दो। उसके बाद प्रदीप ने कहा कि मैं आपके पास कुछ पैसे भेज रहा हूं। क्या मेरे इंडिया आने तक आप मेरे पैसे रख लोगे। उस पर उसने हां कह दी।
हां कहते ही उसे आधार कार्ड की फोटो भेजने के लिए कहा गया। साथ ही कहा कि वह वेस्टर्न यूनियन से पैसे भेजेगा। थोड़ी देर बाद उससे वॉट्सऐप नंबर भी मांगा और उसके पास 10 लाख 30 हजार 800 रुपए की एक वेस्टर्न यूनियन की स्लिप भेज दी। स्लिप भेजने वाले ने कहा कि आपके पास बैंक की तरफ से फोन आएगा। कहा कि यह पेमेंट वेस्टर्न यूनियन से निकलवा लेना और इनमें से 2 लाख 55 हजार रुपए उस एजेंट को दे देना, जिसने उसका वीजा लगवाया थाकुछ समय बाद उसके पास कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह बैंक से बात कर रहा है और आपके खाते में विदेश से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। सर्वर डाउन होने के कारण यह राशि एक दिन बाद आपके खाते में आएगी। फिर प्रदीप ने उससे कहा कि एजेंट को पैसे आज ही देने हैं। आरोपी प्रदीप ने उसे अजय ठाकुर नामक व्यक्ति का नंबर भेज दिया। उसने बात की तो आरोपी ने उसे 2 लाख 55 हजार रुपए भेजने के लिए कहा। उसने दिए गए खाते में रुपए भेज दिए। थोड़ी देर बाद एजेंट ने उसे 4 लाख 70 हजार रुपए भेजने को कहा तो उसने रुपए भेज दिए।