IND vs Aus T20 Series: ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; सूर्य कुमार यादव कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान

ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; सूर्य कुमार यादव कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान, हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे

India vs Australia T20 Series 2025 BCCI Announced Team India

India vs Australia T20 Series 2025 BCCI Announced Team India

IND vs Aus T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद 5 मैचों की T20 सीरीज भी भारतीय टीम को खेलनी है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मैदान में उतरने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। T20 सीरीज के लिए सूर्य कुमार यादव जहां कप्तान होंगे तो वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान की ज़िम्मेदारी संभालेंगे। वहीं जितेश शर्मा के साथ संजू सैमसन को विकेट कीपर बनाया गया है।

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के खिलाफ 15 सदस्यीय T20 भारतीय क्रिकेट टीम में हार्दिक पांड्या को बाहर रखा गया है। हार्दिक पांड्या की जगह टीम में नितीश कुमार रेड्डी को लिया गया है। T20 भारतीय टीम के खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है; सूर्य कुमार यादव (C), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (VC), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (WK), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (WK), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।

India vs Australia T20 Series 2025 BCCI Announced Team India

ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज का शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज अक्टूबर-नवंबर के मध्य खेली जाएगी। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल कुछ इस प्रकार रहेगा;- पहला टी20 मैच- 29 अक्टूबर कैनबरा, दूसरा टी20 मैच- 31 अक्टूबर, मेलबर्न, तीसरा टी20 मैच- 2 नवंबर, होबार्ट, चौथा टी20 मैच- 6 नवंबर, गोल्ड कॉस्ट, पांचवां टी20 मैच- 8 नवंबर, ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। यानि सभी मैच ऑस्ट्रेलिया में ही खेले जाएंगे। इसलिए ऑस्ट्रेलिया मेजबान टीम भी होगी।

झूठ बोलते शर्म नहीं आती! पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी पहले तो ट्रॉफी लेकर भाग गए और अब PM मोदी की पोस्ट पर ऐसा बयान

सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप जीता

हाल ही में 28 सितंबर को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को खेल के मैदान पर जबरदस्त पटखनी दी थी और एशिया कप फाइनल 2025 का खिताब अपने नाम किया था। T20 कप्तान सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में ही भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदते हुए जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारत ने नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। भारत के एशिया कप चैंपियन बनने से पाकिस्तान के मुंह पर एक और हार का करारा तमाचा पड़ा था।

भारत के T20 कप्तान सूर्य कुमार यादव का बड़ा ऐलान; एशिया कप के सभी मैचों की अपनी फीस Indian Army को दान की