डॉक्टर से आईपीएस और फिर आईएएस तक का प्रेरणादायक सफर, चंडीगढ़ में तैनात हुए एगमुट कैडर के सैयद आबिद रशीद शाह

डॉक्टर से आईपीएस और फिर आईएएस तक का प्रेरणादायक सफर, चंडीगढ़ में तैनात हुए एगमुट कैडर के सैयद आबिद रशीद शाह

IAS Officer Syed Abid Rashid Shah

IAS Officer Syed Abid Rashid Shah

चंडीगढ़। IAS Officer Syed Abid Rashid Shah: एगमुट कैडर के आईएएस अधिकारी सैयद आबिद रशीद शाह की चंडीगढ़ में नियुक्ति हुई है। उनकी पहचान सिर्फ एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में ही नहीं, बल्कि एक डॉक्टर और पूर्व आईपीएस अधिकारी के रूप में भी रही है। चिकित्सा, पुलिस सेवा और प्रशासन—तीनों क्षेत्रों का अनुभव रखने वाले अधिकारी का चंडीगढ़ आगमन प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

श्रीनगर में जन्मे सैयद आबिद रशीद शाह ने स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद बत्रा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की। मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने सिविल सेवा की ओर रुख किया। यूपीएससी की पहली ही परीक्षा में उन्होंने 180वीं रैंक हासिल कर आईपीएस कैडर में चयन पाया। इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण की और वर्ष 2012 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल हुए।

उनके जीवन की एक खास और प्रेरक बात यह है कि उनकी पत्नी भी एमबीबीएस डॉक्टर रह चुकी हैं और वर्तमान में आईएएस अधिकारी हैं। पति-पत्नी ने न केवल एमबीबीएस की पढ़ाई साथ की, बल्कि यूपीएससी की परीक्षा भी एक साथ दी। दोनों को श्रीनगर में पोस्टिंग मिलना भी प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय रहा है।

अब चंडीगढ़ में आईएएस सैयद आबिद रशीद शाह की नई जिम्मेदारी को चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। शहरी प्रशासन, कानून-व्यवस्था और जनसेवाओं से जुड़े मुद्दों पर उनके बहुआयामी अनुभव का लाभ चंडीगढ़ प्रशासन को मिलने की उम्मीद है।