हरियाणा में पति ने पत्नी का बेल्ट से गला घोंटा; हत्या के बाद खुद भी किया सुसाइड, वाइफ के पास किसी नंबर से बार-बार कॉल आती थी
Kurukshetra Husband Kills Wife And Suicide Himself Shocking News
Kurukshetra Husband Kills Wife: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां लाडवा इलाके में एक शख्स ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर डाली। शख्स ने बेल्ट से पत्नी का गला घोंटा और उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शख्स यहीं नहीं रुका और उसने अपनी भी जान दे दी। पत्नी की हत्या के बाद उसने एक गहरे तालाब में छलांग लगा दी। पुलिस ने तालाब से उसका शव बरामद कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी दोनों के शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिए हैं और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
वाइफ के पास किसी नंबर से बार-बार कॉल आ रही थी
दोनों मृतक पति और पत्नी की पहचान रणजीत सिंह और निशा के रूप में हुई है। दोनों के बच्चे भी हैं। इस भयावह हत्याकांड और सुसाइड केस को लेकर शुरुवाती जांच में जो बात सामने आई है। उसमें यह बताया जा रहा है कि पत्नी निशा के पास किसी नंबर से बार-बार कॉल आ रही थी। इसके बाद पत्नी निशा ने उस नंबर के अकाउंट पर पैसे भी ट्रान्सफर किए। बताया जाता है कि कॉल आने और पैसे भेजने को लेकर ही दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद रणजीत सिंह ने निशा की हत्या कर दी। कुछ लोग यह भी बताते हैं कि रणजीत ने निशा से तलाक लेने की बात भी कही थी।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। आगे की कार्रवाई के लिए परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं। यह मामला अवैध संबंध का है या बात कुछ और है। जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा। लेकिन इस मामले ने इलाके के लोगों को सन्न कर दिया है। इतनी बड़ी घटना होने से इलाके के लोग सकते में हैं। वहीं रणजीत सिंह और निशा के बच्चों का रोकर बुरा हाल है। परिजन भी नहीं समझ पा रहे हैं रणजीत ने इतना बड़ा कदम अचानक कैसे उठा लिया।