ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

IND vs Aus ODI Series 2025 BCCI Announced India Squad
IND vs Aus ODI Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार दोपहर इस वनडे सीरीज को खेलने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। टेस्ट मैचों की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल को इस वनडे सीरीज का भी कप्तान बनाया गया है। वहीं श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम की उपकप्तानी सौंपी गई है। जबकि केएल राहुल के साथ ध्रुव जुरेल को विकेट कीपर बनाया गया है।
शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट और रोहित
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलेंगे। विराट कोहली औ रोहित शर्मा के अलावा वनडे टीम में अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जयसवाल जैसे अन्य भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में भारत को जीत दिलाने उतरेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की यह वनडे सीरीज इसी महीने अक्टूबर में खेली जानी है।
भारत की 15 सदस्यीय वनडे टीम
मतलब भारत की 15 सदस्यीय वनडे टीम कुछ इस प्रकार है; ''शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (वीसी), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।''
वनडे सीरीज (IND vs Aus ODI Series) के लिए जिन खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है, उनमें ऋषभ पंत, हार्दिक पांडया, सूर्य कुमार यादव, तेज गेंदबाज आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, अंशुल कंबोज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, शार्दूल ठाकुर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 का खिताब जीता
हाल ही में 28 सितंबर को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को खेल के मैदान पर जबरदस्त पटखनी दी थी और एशिया कप फाइनल 2025 का खिताब अपने नाम किया था। सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदते हुए जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारत ने नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। भारत के एशिया कप चैंपियन बनने से पाकिस्तान के मुंह पर एक और हार का करारा तमाचा पड़ा था।