Deleting names from the BPL list is an organised conspiracy to exclude the poor बीपीएल सूची के नाम काटना , गरीबों को योजनाओं से बाहर करने का संगठित षड्यंत्र है

बीपीएल सूची के नाम काटना , गरीबों को योजनाओं से बाहर करने का संगठित षड्यंत्र है : राकेश जमवाल

Sukhu.

Deleting names from the BPL list is an organised conspiracy to exclude the poor

भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीपीएल सूची के साथ जो खिलवाड़ किया जा रहा है, वह अब किसी भ्रम में रखने वाला विषय नहीं रह गया है। यह साफ तौर पर गरीबों को सरकारी योजनाओं से बाहर करने का सुनियोजित और संगठित षड्यंत्र है।

राकेश जमवाल ने कहा कि नए नियमों और कट-ऑफ का बहाना बनाकर, बिना पारदर्शिता, बिना पंचायतों की संस्तुति और बिना वास्तविक जमीनी सत्यापन के, जिलाधीशों के माध्यम से हजारों पात्र गरीब परिवारों के नाम बीपीएल सूची से हटाए जा रहे हैं। कई क्षेत्रों में जारी नई सूचियों में 80 से 90 प्रतिशत तक पुराने बीपीएल परिवारों का अचानक गायब हो जाना इस बात का प्रमाण है कि यह सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं बल्कि योजनाबद्ध कटौती है।

मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि बीपीएल सूची से नाम कटते ही गरीब परिवारों से आवास,राशन,पेंशन,इलाज, छात्रवृत्ति
जैसी जीवन से जुड़ी बुनियादी सुविधाएं अपने आप छिन जाती हैं। कांग्रेस सरकार एक झटके में गरीबों के जीवन की पूरी सुरक्षा-ढाल तोड़ रही है।

राकेश जमवाल ने आरोप लगाया कि इस पूरी प्रक्रिया से पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को जानबूझकर बाहर रखा गया, क्योंकि प्रधान, उप-प्रधान और वार्ड पंच जमीनी सच्चाई जानते हैं और गरीबों के हक में खड़े होते हैं। कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र को दरकिनार कर अफसरशाही के जरिए बीपीएल तय करने का रास्ता चुना है।

उन्होंने कहा कि बीपीएल घपले की असली जड़ पंचायत चुनाव न करवाने की साजिश से जुड़ी है। सरकार तय समय पर पंचायत चुनाव इसलिए नहीं करवा रही ताकि निर्वाचित प्रतिनिधियों की अवधि समाप्त हो जाए और गांवों में अधिकारी बैठाकर बीपीएल चयन, योजनाओं और धनराशि के नाम पर मनमानी और बंदरबांट की जा सके। यही वजह है कि कांग्रेस सरकार के पास आयोजनों, प्रचार और दिखावे के लिए पैसा है, लेकिन पंचायत चुनाव और गरीबों की सही पहचान के लिए नहीं।

मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि यह कोई संयोग नहीं है कि एक तरफ बीपीएल सूची से नाम काटे जा रहे हैं और दूसरी तरफ मनरेगा जैसे रोजगार कार्यक्रम ठप पड़े हैं। गरीबों की पहचान भी छीनी जा रही है और आजीविका के साधन भी।राकेश जमवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांग्रेस सरकार का एजेंडा बिल्कुल साफ है,कागजों में गरीब कम दिखाओ,बीपीएल योजनाओं का खर्च बचाओ,
चुनाव टालो,और अधिकारियों के जरिए बिना जवाबदेही के फैसले करो।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बीपीएल अन्याय को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी। भाजपा प्रभावित परिवारों के नाम, दस्तावेज़ और प्रमाणों के साथ कांग्रेस सरकार की गरीब-विरोधी नीति को जनता के सामने लाएगी और सड़क से लेकर सदन तक गरीबों और पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ी जाएगी।


VB-GRAM G जन जागरण अभियान के तहत प्रदेश भर में होंगी प्रेस वार्ताएं, भाजपा करेगी ग्रामीण सशक्तिकरण का संदेश जन-जन तक

मंडी से ऊना तक चलेगा जनजागरण अभियान, वरिष्ठ नेता करेंगे प्रेस वार्ताओं को संबोधित : भाजपा

शिमला। भारतीय जनता पार्टी, हिमाचल प्रदेश द्वारा VB-GRAM G जन जागरण अभियान के अंतर्गत प्रदेश स्तरीय प्रेस वार्ताओं की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। यह जानकारी भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख कर्ण नंदा ने देते हुए बताया कि इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण रोजगार, आजीविका सुरक्षा और ‘विकसित भारत’ के विज़न को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना है।
कर्ण नंदा ने बताया कि इस क्रम में पहली प्रेस वार्ता 4 जनवरी 2026 को मंडी में आयोजित की जाएगी, जिसमें नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य वक्ता होंगे। उनके साथ प्रदेश के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं विधायक उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि 7 जनवरी 2026 को शिमला में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात 8 जनवरी 2026 को धर्मशाला में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज तथा उसी दिन बिलासपुर में सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मीडिया से संवाद करेंगे।
मीडिया प्रमुख ने जानकारी दी कि 9 जनवरी 2026 को हमीरपुर और 10 जनवरी 2026 को ऊना में भी प्रेस वार्ताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक प्रेस वार्ता में संबंधित जिलों के वरिष्ठ नेता, विधायक, प्रवक्ता एवं मीडिया विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
कर्ण नंदा ने कहा कि VB-GRAM G जन जागरण अभियान भाजपा की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसके तहत ग्रामीण भारत को रोजगार, आजीविका और विकास की मजबूत गारंटी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इन प्रेस वार्ताओं के माध्यम से भाजपा प्रदेश भर में कांग्रेस के दुष्प्रचार का तथ्यों के साथ जवाब देगी और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को प्रभावी रूप से जनता के सामने रखेगी।
उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि इन सभी प्रेस वार्ताओं की कवरेज सुनिश्चित कर इस महत्वपूर्ण जनजागरण अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।