Preparations underway for major changes in education policy, CBSE schools to have special शिक्षा नीति में बड़े बदलाव की तैयारी, CBSE स्कूलों में होंगे अंग्रेजी-

शिक्षा नीति में बड़े बदलाव की तैयारी, CBSE स्कूलों में होंगे अंग्रेजी-गणित के स्पेशल इंस्ट्रक्टर: मुख्यमंत्री सुक्खू

undefined

Preparations underway for major changes in education policy, CBSE schools to have special

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार शिक्षा नीति में बहुत बड़े बदलाव करने जा रही है। इसके तहत CBSE के अधीन लाए जा रहे सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी और गणित के लिए स्पेशल इंस्ट्रक्टर नियुक्त किए जाएंगे, जिनकी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा नादौन विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान ग्राम पंचायत अमलैहड़ स्थित अपने पैतृक गांव भवड़ां में लगभग 60 लाख रुपये की लागत से निर्मित गुग्गा धाम एवं पार्क के उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए की।

अमलैहड़ स्कूल को मिला CBSE दर्जा, अगले साल शुरू होंगी कक्षाएं

मुख्यमंत्री ने बताया कि अमलैहड़ स्कूल को CBSE का दर्जा दे दिया गया है और यहां राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल का कार्य तेज़ी से चल रहा है, जिसमें अगले वर्ष से कक्षाएं आरंभ कर दी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि अमलैहड़ सहित प्रदेश के चार चयनित स्कूलों में मल्टीपल सब्जेक्ट सिस्टम शुरू किया जाएगा, ताकि विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार विषयों का चयन कर सकें।

प्राकृतिक खेती से बढ़ेगी किसानों की आय

किसानों से प्राकृतिक खेती अपनाने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती से उगाई गई फसलों की उच्च दरों पर खरीद सुनिश्चित कर रही है।
उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती से उगाई गई हल्दी को सरकार 90 रुपये प्रति किलो की दर से खरीद रही है और पांच कनाल भूमि पर हल्दी की खेती से किसान तीन लाख रुपये तक की आय अर्जित कर सकते हैं।

बंजर भूमि पर सोलर प्लांट, युवाओं को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बंजर भूमि पर सोलर प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है।
चार कनाल भूमि पर सोलर प्लांट लगाकर युवा हर वर्ष लगभग तीन लाख रुपये तक का शुद्ध लाभ कमा सकते हैं।

नादौन क्षेत्र में 100 करोड़ की पेयजल योजनाएं

मुख्यमंत्री ने बताया कि नादौन विधानसभा क्षेत्र में लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए यूवी टेक्नोलॉजी और ओजोनेशन प्रक्रिया से पानी की शुद्धिकरण व्यवस्था की जा रही है, जिससे ब्लीचिंग पाउडर के प्रयोग से बचा जा सके।

अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण

इससे पहले मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत गौना के गांव पखरोल में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से बने श्री वैकुंठ धाम एवं पार्क का लोकार्पण किया और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं।
इसके अलावा उन्होंने नादौन शहर के इंद्रपाल चौक पर स्वतंत्रता सेनानी इंद्रपाल की प्रतिमा एवं स्मारक का उद्घाटन भी किया, जिसका हाल ही में नगर परिषद द्वारा जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किया गया है।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर कैप्टन रणजीत सिंह, पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया, कांगड़ा सहकारी बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया, ओबीसी वित्त एवं विकास निगम के उपाध्यक्ष डॉ. मोहन लाल, एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा, उपायुक्त अमरजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह, नगर परिषद नादौन के अध्यक्ष शम्मी सोनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।