भारत के T20 कप्तान सूर्य कुमार यादव का बड़ा ऐलान; एशिया कप के सभी मैचों की अपनी फीस Indian Army को दान की

India Wins Asia Cup Final 2025 Surya Kumar Yadav Donated His Matches Fees
Surya Kumar Yadav: जंग के मैदान के बाद अब भारत ने पाकिस्तान को खेल के मैदान पर भी पटखनी दे दी है। एशिया कप फाइनल 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदते हुए जीत हासिल की। वहीं इस जीत के साथ ही भारत ने नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। भारत के एशिया कप चैंपियन बनने से पाकिस्तान के मुंह पर एक बार फिर हार का करारा तमाचा पड़ा है। पाकिस्तानी की आवाम ही अपनी टीम की जमकर फजीहत कर रही है।
बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया
बता दें कि जीत के बाद भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया था। क्योंकि ट्रॉफी को देने के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी पोडियम पर आए थे, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष होने के साथ-साथ पाकिस्तान के होम मिनिस्टर भी हैं। मोहसिन नकवी अकसर भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए दिखाई देते हैं। इसलिए भारतीय टीम ने उनके हाथों से ट्रॉफी लेने का विरोध किया और टीम ट्रॉफी व अपने मेडल लेने नहीं गई। भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के ही मैदान में जश्न मनाया।
सूर्य कुमार यादव ने सेना को मैच फीस दी
एशिया कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के T20 कप्तान सूर्य कुमार यादव ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि वह एशिया कप के सभी मैचों की अपनी फीस भारतीय सेना और पहलगाम पीड़ित परिवारों के लिए दान कर रहे हैं। उन्होंने यह जीत भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले में पीड़ित परिवारों को डेडिकेट की है। कप्तान सूर्य कुमार यादव ने मैच फीस दान करने के अपने ऐलान पर कहा कि इसमें कोई विवाद नहीं होना चाहिए। ये मेरा अपना भाव है और ये एक अच्छी बात है।
सूर्य कुमार यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, “मैंने इस टूर्नामेंट की अपनी मैच फीस हमारे आर्म्ड फोर्सेस और पहलगाम आतंकी हमले में पीड़ित परिवारों की मदद के लिए दान करने का फैसला किया है। आप हमेशा मेरे ख्यालों में रहेंगे।” कप्तान सूर्य कुमार यादव के इस एक फैसले ने देश के करोड़ों दिलों को जीत लिया है। सूर्य कुमार यादव ने जो किया, उसके लिए बड़ा दिल चाहिए। जीत तो एक तरफ है।
I have decided to donate my match fees from this tournament to support our Armed Forces and the families of the victims who suffered from the Pahalgam terror attack. You always remain in my thoughts ????????
Jai Hind ????????
मैच खेलते हुए भी पाकिस्तान का विरोध करती रही टीम इंडिया
एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के साथ तीन मैच खेले और तीनों में ही पाकिस्तान की पिटाई की। यानि भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इस दौरान कप्तान सूर्य कुमार यादव और पूरी टीम का रुख अपने तरीके से पाकिस्तान का विरोध भी करता रहा। एशिया कप की शुरुआत से ही भारत ने हर मौके पर पाकिस्तान को यह बताया कि वही पहलगाम हमले का ज़िम्मेदार है। मैच के दौरान भारतीय टीम ने न पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और न ही किसी तरह का कोई संबंध रखा।
सूर्य कुमार यादव पर मैच फीस का जुर्माना लगाया
वहीं एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बीच पाकिस्तान से ग्रुप स्टेज का मैच जीतने के बाद जब सूर्य कुमार यादव ने उस जीत को आर्म्ड फोर्सेस और पहलगाम आतंकी हमले में पीड़ित परिवारों को डेडिकेट किया था तो सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की इस बयानबाजी से उस समय पाकिस्तान को मिर्ची लगी थी और पीसीबी ने इसकी कंपलेंट आईसीसी से की थी, जिसके बाद सूर्य कुमार यादव पर मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था।