झूठ बोलते शर्म नहीं आती! पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी पहले तो ट्रॉफी लेकर भाग गए और अब PM मोदी की पोस्ट पर ऐसा बयान

Pakistan Got Burned By PM Modi Operation Sindoor Post Mohsin Naqvi Trophy Chor
India Wins Asia Cup: भारत ने एशिया कप फाइनल 2025 में पाकिस्तान को करारी हार का मजा चखाया है। भारत की यह जीत पाकिस्तान के मुंह पर हार का एक और तमाचा है। लेकिन एशिया कप जीतने के बाद भी भारत की विजेता टीम को ट्रॉफी नहीं मिली। भारतीय टीम को बिना ट्रॉफी के ही मैदान में जश्न मनाना पड़ा। दरअसल, मैच जीतने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था। टीम ने इसके पीछे नक़वी के भारत-विरोधी रुख को कारण बताया।
बताया जाता है कि, नकवी से ट्रॉफी लेने के विरोध के बाद लगभग 2 घंटे तक दुबई के मैदान पर ट्रॉफी को लेकर ड्रामा चलता रहा और विवाद बढ़ता गया। वहीं किसी अन्य अधिकारी से जब भारतीय टीम को ट्रॉफी दिलावने का सुझाव नकवी को दिया गया तो एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी नहीं माने। लेकिन हद तब हो गई जब नकवी भारतीय टीम की ट्रॉफी वहां छोड़ने की बजाय अपने साथ ही लेकर भाग गए। इस घटना को लेकर बीसीसीआई ने आईसीसी में शिकायत की है। जिस पर अब विवाद गहराता जा रहा है।
मोहसिन नकवी को 'ट्रॉफी चोर' कहा जा रहा
भारतीय टीम की ट्रॉफी ले जाने वाले पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी को भारत में लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। भारत में लोग नकवी को 'ट्रॉफी चोर' तक कह रहे हैं। वहीं 'ट्रॉफी' को लेकर बढ़ते विवाद की खीझ और भारत की जीत पर ऑपरेशन सिंदूर के जिक्र के साथ की गई पीएम मोदी की पोस्ट पर मोहसिन नकवी ने बेशर्मी भरा बयान दिया है। इस झूठे बयान पर न नकवी को शर्म आई और न पाकिस्तान को।
दरअसल, पीएम मोदी की भारतीय टीम को बधाई देने वाली पोस्ट पर नकवी ने जवाब देते हुए कहा कि ''अगर युद्ध आपके गर्व का पैमाना था, तो इतिहास पाकिस्तान के हाथों आपकी अपमानजनक हार का जिक्र पहले ही कर चुका है। कोई भी क्रिकेट मैच उस सच्चाई को नहीं बदल सकता। युद्ध को खेल में घसीटना सिर्फ हताशा को उजागर करता है और खेल की भावना का अपमान करता है।'' नकवी के अलावा इसी तरह की झूठी शानबाजी पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी बयान जारी कर दुनिया के सामने रखी।
झूठ बोलते शर्म नहीं आती!
फिलहाल यह तो तय है कि पाकिस्तान को झूठ बोलते शर्म नहीं आती। लेकिन झूठ बोलने से होता भी क्या है। शायद पाकिस्तान को न पता हो लेकिन उसके अलावा पूरी दुनिया को इस बात की जानकारी है कि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हर युद्ध में हार का सामना करना पड़ा है। फिर चाहें वो हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर क्यों ना हो। यह सैन्य अभियान भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किया था. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था और वायुसेना ने पाकिस्तान का खासा नुकसान किया था।
पोस्ट में क्या कहा था पीएम मोदी ने?
भारत के एशिया कप चैंपियन बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने खास अंदाज में भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी थी। इस पोस्ट के जरिए कहीं न कहीं पीएम मोदी भी पाकिस्तान को चिढ़ाते हुए दिखे। दरअसल, पीएम मोदी ने एशिया कप जीत पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र किया। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर... नतीजा वही, भारत जीत गया, हमारे क्रिकेटरों को बधाई।' पीएम मोदी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।