आजाद उम्मीदवार कपिल देव शर्मा ने अपने कई सर्मथको के साथ जा कर भरा नामांकन पत्र ।
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

आजाद उम्मीदवार कपिल देव शर्मा ने अपने कई सर्मथको के साथ जा कर भरा नामांकन पत्र ।

आजाद उम्मीदवार कपिल देव शर्मा ने अपने कई सर्मथको के साथ जा कर भरा नामांकन पत्र ।

आजाद उम्मीदवार कपिल देव शर्मा ने अपने कई सर्मथको के साथ जा कर भरा नामांकन पत्र ।

मलिक संजीव
हलका खरड विधान सभा क्षेत्र के लिये बहुत सी बडी रानैतिक दलों द्वारा अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान मे उतारा हुआ है । जिसमें हलका खरड के मुल्लांपुर निवासी समाज सेवक कपिल देव शर्मा जो बहुत समय से समाज सेवा करते आये है जिन्होने ऐक समाजिक संस्था के द्वारा गरीब कन्याओ विवह भी करवाये,गरीब बेसहारा महिलाओ को सिलाई मशीने भेंट की,अपंग बेसहरा लोगो को ट्राई साइकल भी भेंट किये । कई छोटे गांवो मे सोलर स्ट्रीट लाईटें भी लगवाई तथा गरीब स्कूल के बच्चों को गर्म स्वैटर,जुराबें,जूते तथा गर्म कपडे भी बांटे । इस प्रकार समाज सेवक कपिल शर्मा को लोगे के आग्रह पर आजाद चुनाव लडने पर विवश किया गया है । अब आज कपिल देव शर्मा द्वारा खरड के एस डी एम के दफतर में अपने सर्मथको सचिन शर्मा,अजय चावला,पारस , पुर्व सरपंच गुरचरण सिंह ,करनैल सिंह,बलविन्द्र कुमार,सुर्दशन , चोधरी शंकर दास, शशिधर शर्मा ,अविनाश,लज्जाराम,ऐडवोकेट सुखचरण सिंह ,भोपाल शर्मा ,मणी सहित बहुत से लोग साथ थे । सभी ने कपिल को सर्मथन देते हुऐ विजय बनाने का प्रण लिया ।