सीतापुर में 22 दिन पहले जिस मंदिर में लिये थे सात फेरे, वहीं पर दे दी जान, नवविवाहित जोडे़ ने की थी लव मैरिज
Couple Commits Suicide In Sitapur
Couple Commits Suicide In Sitapur: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. हरगांव थाना क्षेत्र के अनिया कला स्थित प्रसिद्ध महामाई मंदिर परिसर में रविवार सुबह एक नवविवाहित जोड़े का शव पेड़ से लटका मिला. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इसी मंदिर में दोनों ने महज 22 दिन पहले सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत की थी. अब उसी पवित्र स्थान पर पति-पत्नी ने एक ही रस्सी के फंदे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.
मृतकों की पहचान लहरपुर के बस्ती पुरवा निवासी खुशीराम (22) और उसकी पत्नी मोहिनी (19) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि खुशीराम और मोहिनी के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे. दोनों दूर के रिश्तेदार थे और एक-दूसरे के साथ जीवन बिताना चाहते थे, लेकिन शुरुआत में दोनों परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे. पारिवारिक विरोध के बावजूद, दोनों ने 6 दिसंबर को घर से निकलकर हरगांव के महामाई मंदिर में वैदिक रीति-रिवाज से प्रेम विवाह कर लिया था.
शादी के बाद कुछ दिनों तक दोनों परिवारों में तनाव और नाराजगी का माहौल रहा. हालांकि, पुलिस के अनुसार समय के साथ हालात सामान्य होने लगे थे और परिजन इस रिश्ते को स्वीकार करने के लिए तैयार हो गए थे. विवाह के बाद खुशीराम अपनी पत्नी मोहिनी के साथ लहरपुर स्थित अपने घर में ही परिवार के साथ रह रहा था. बाहर से सब कुछ सामान्य लग रहा था, ऐसे में अचानक उठाए गए इस आत्मघाती कदम ने सभी को स्तब्ध कर दिया है.
एक ही रस्सी से लटके मिले दोनों के शव
रविवार तड़के जब ग्रामीण पूजा-अर्चना के लिए महामाई मंदिर पहुंचे, तो वहां का दृश्य देखकर हड़कंप मच गया. मंदिर परिसर में लगे एक पुराने पेड़ से एक ही रस्सी के सहारे पति-पत्नी के शव लटके हुए थे. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और पूरे अनिया कला गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना हरगांव थाना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इंस्पेक्टर हरगांव बलवंत शाही ने बताया कि शवों को फंदे से उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है कि आखिर शादी के महज 22 दिन बाद ऐसा क्या हुआ कि नवविवाहित जोड़े ने यह खौफनाक कदम उठाया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह केवल आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे किसी तरह का मानसिक दबाव, पारिवारिक तनाव या अन्य कारण छिपे हैं. पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण और समय का खुलासा हो सकेगा. इस घटना ने पूरे इलाके को शोक और कई अनसुलझे सवालों में डुबो दिया है.