राहुल गांधी अचानक गुरुग्राम पहुंचे; हरियाणा कांग्रेस के नेताओं को खबर तक नहीं, सिर्फ इस एक नेता से मुलाकात, प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान जल्द

Rahul Gandhi Gurugram Pizza Restaurant Visit News Viral
Rahul Gandhi Gurugram Visit: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों 'वोट चोरी' के मुद्दे को लेकर खास सुर्खियों में हैं। वहीं इस बीच राहुल गांधी के हरियाणा दौरे ने उनकी चर्चा और बढ़ा दी। दरअसल, खबर आई है कि राहुल गांधी वीरवार रात गुरुग्राम के एक पिज्जा रेस्टोरेंट में अचानक पहुंच गए। हैरानी की बात ये है कि, राहुल गांधी की इस विजिट को लेकर हरियाणा कांग्रेस के नेताओं को खबर तक नहीं थी। यहां तक कि गुरुग्राम के स्थानीय नेताओं को भी इस बारे में भनक नहीं लगी।
सिर्फ इस एक नेता से मुलाकात
दरअसल, राहुल गांधी पर्सनल तौर से पिज्जा रेस्टोरेंट में पहुंचे थे। वह राजनीतिक तौर से यहां नहीं आए थे। इसलिए कांग्रेस के नेताओं को जानकारी नहीं दी गई। हालांकि, राहुल गांधी ने रेस्टोरेंट में हरियाणा कांग्रेस के एक नेता से मुलाक़ात जरूर की। बताया जाता है कि, हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता मनीष खटाना को किसी तरह राहुल गांधी के आने की खबर लग गई थी। जिसके बाद मनीष खटाना ने आनन-फानन में मौके पर पहुँचकर राहुल से मुलाक़ात की।
हालांकि, खटाना जब पहुंचे तो सुरक्षा कर्मियों ने पहले तो उन्हें नहीं मिलने दिया। लेकिन जब अंदर राहुल गांधी को इसके बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने खटाना को अपने पास बुलवाया। मनीष खटाना ने बताया कि राहुल गांधी काफी देर तक रेस्टोरेंट में रुके और वहां मौजूद स्टाफ और लोगों से भी बातचीत की। युवाओं से भी उनकी बातचीत हुई। युवाओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली। उसके बाद वह (Rahul Gandhi) वापस गुरुग्राम से दिल्ली लौट गए।
हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान जल्द
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक मनीष खटाना ने यह भी बताया कि मुलाक़ात के दौरान वोट चोरी समेत हरियाणा के राजनीतिक मसलों पर भी उनकी राहुल से बात हुई। उन्होंने हरियाणा कांग्रेस के बारे में जानकारी ली। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि, हरियाणा कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) नेता का ऐलान कुछ ही दिनों के भीतर किया जाएगा। अब इसमें ज्यादा समय नहीं लिया जाएगा।