विदेश भेजने के नाम पर दो युवकों का अपहरण: ईरान में फंसे कैथल के युवकों को पुलिस ने छुड़ाया
- By Gaurav --
- Friday, 26 Sep, 2025

Two youths kidnapped in the name of sending them abroad:
Two youths kidnapped in the name of sending them abroad: कैथल पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर अपहृत किए गए दो युवकों को सकुशल बचा लिया है। आरोपियों ने युवकों के परिवार से 80 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।
एसपी उपासना ने बताया कि गांव सिसला के सोमिल और जींद जिले के गांव छातर के नवीन 7 सितंबर को जयपुर एयरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए निकले थे। आरोपियों ने उन्हें नकली वीजा दिया था और खुद ही एयर टिकट की व्यवस्था की थी।
दोनों युवकों को ईरान के कोनार्ट एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। आरोपियों ने उन्हें बताया था कि वहां दो दिन रुकना होगा और फिर ऑस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा। प्रति व्यक्ति 22 लाख रुपए में डील तय हुई थी।
11 सितंबर को अपहरणकर्ताओं ने पीड़ितों के मोबाइल से ही परिजनों को व्हाट्सएप कॉल कर 80 लाख रुपए की फिरौती मांगी। परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को बचा लिया और उन्हें सकुशल परिवार को सौंप दिया।
एसपी ने बताया कि कोनार्ट ईरान के इस्लामिक क्षेत्र में पाकिस्तानी अपराधी अवैध गतिविधियां चलाते हैं। इसी क्षेत्र से अपहरणकर्ताओं ने इस वारदात को अंजाम दिया।
सोमिल व नवीन मोर उपरोक्त व उसके परिजनों के पास आरोपीगण द्वारा तैयार किया हुआ ऑस्ट्रेलिया का नकली वीजा भी भेज दिया गया था ताकि विश्वास हो सके तथा आरोपीगण द्वारा पीड़ितों की एयर टिकट भी खुद ही कराई थी। आरोपीगण द्वारा पीडितों व उसके परिजनों को कहा गया था कि जब आपके लड़के आस्ट्रेलिया पहुंच जाएं तो उनके पैसे दे देना। प्रत्येक लड़के के हिसाब से 22 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था। फिर 11 सितंबर को सोमिल व नवीन मोर उपरोक्त के परिजनों पर पीड़ितों के मोबाइल से ही व्हाट्सएप कॉल गई कि आपके लड़कों का अपहरण कर लिया गया। उनसे 80 लाख रुपए की मांग की गई।
साथ ही धमकी दी कि यदि आपने 80 लाख रुपए नहीं दिए तो आपके लड़कों को या तो मार दिया जाएगा या फिर अफगानिस्तान वगैरा में बेच दिया जाएगा। फिर लगातार पाकिस्तान के नम्बरों व अन्य नम्बरों से भी काल पीड़ितों के परिजनों पर फिरौती की मांग के लिए काल आती रही। लड़कों के टार्चर की वीडियो बनाकर लगातार परिजनों के पास भेजी जा रही थी। इस दौरान पीडितों के परिजनों ने 10 लाख रुपए आरोपियों के कहे अनुसार दे दिए।
सोमिल सिहं व नवीन मोर उपरोक्त को 22 सितंबर को तेहरान में भारतीय दूतावास की मदद से रैस्क्यू कर लिया गया। जो ईरान में पीड़ितों की डॉक्यूमेंट कार्यवाही पूर्ण करके पीड़ितों को भारत के लिए रवाना किया गया। सोमिल सिंह व नवीन मोर उपरोक्त को दिल्ली एयरपोर्ट से रिसीव किया गया। अब तक जांच में पाया गया कि ईरान में इस प्रकार से भारत के कई जगहों से लड़कों को बुलाकर उनका अपहरण किया गया है। सोमिल व नवीन के साथ भी पांच से छह लड़के ओर भी थे।
एसपी ने बताया कि मामले साइबर और एसडीयू की टीम ने जानकारी निकाली। उन्होंने मोबाइल आईपी एड्रेस के माध्यम से पता किया कॉल तेहरान से आई थी। इस बारे में पुलिस ने वहां की एंबेसी से संपर्क किया और वहां रह रहे दोनों युवकों को रेस्क्यू करवाया। उनको भारत लाया गया। लड़कों से टिकट की फीस समेत अब तक उनको 40 लाख रुपए दे चुके थे।
हालांकि अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए, लेकिन पुलिस ने उनको जल्द पकड़ने का दावा किया है। एसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि सही माध्यमों से अपने बच्चों को विदेश भेजा जाए। पुलिस की ओर से विदेश भेजने वाले फर्जी एजेंटों पर भी नजर रखी जा रही है।
वहीं पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि उन्हें ईरान में बंधक बनाया गया था और वहां पर बुरी तरह से प्रताड़ित कर वीडियो बनाई जाती थी। जो बाद में परिजनों को भेज कर उनसे रुपए की मांग की जाती थी। युवकों ने बताया कि इस दौरान उन्हें खाने के लिए भी कुछ खास नहीं दिया जाता था, केवल दाल ही उन्हें खाने के लिए मिलती थी। वह भी इसलिए मिलती थी ताकि वे जीवित रह सकें। उनके साथ मारपीट की जाती थी।