Khaleda Zia Passed Away: बांग्लादेश की पहली महिला PM खालिदा जिया का निधन; सुबह अचानक कार्डियक अरेस्ट आने से जान गई

बांग्लादेश की पहली महिला PM खालिदा जिया का निधन; सुबह अचानक कार्डियक अरेस्ट आने से जान गई, PM मोदी ने याद की अपनी मुलाकात

Khaleda Zia Passed Away

Bangladesh First Woman PM Khaleda Zia Passed Away Breaking News

Khaleda Zia Passed Away: बांग्लादेश में आगामी चुनाव से पहले देश की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई है। बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। ढाका के एक अस्पताल में खालिदा जिया ने अंतिम सांस ली। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए बताया है कि ''बीएनपी चेयरपर्सन और पूर्व प्रधानमंत्री, देशनेत्री बेगम खालिदा जिया का आज सुबह 6:00 बजे, फज्र की नमाज़ के कुछ देर बाद निधन हो गया।'' खालिदा जिया के निधन से समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके अंतिम संस्कार के लिए समर्थकों की भारी भीड़ जुट रही है।

Bangladesh First Woman PM Khaleda Zia Passed Away Breaking News

सुबह अचानक कार्डियक अरेस्ट आने से जान गई

मिली जानकारी के मुताबिक, खालिदा जिया काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहीं थीं। वहीं मंगलवार सुबह अचानक कार्डियक अरेस्ट आने से खालिदा जिया की जान चली गई। खालिदा जिया की जब हालत बिगड़ी तो उन्हें बचाया नहीं जा सका और ढाका के एवरकेयर हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खालिदा जिया की मौत पर एवरकेयर हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रोफेसर एफएम सिद्दीकी ने कहा, "कार्डियक अरेस्ट के बाद हमने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब हमारा फर्ज है कि जब तक सरकार और पार्टी यह तय नहीं कर लेती कि अब आगे क्या करना है, तब तक उनके शव को शवगृह में रखा जा रहा है। सिद्दीकी ने कहा कि आज हमने एक देशभक्त को खो दिया है।"

हॉस्पिटल के बाहर फोर्स तैनात की गई

खालिदा जिया के निधन और उनके शव को ढाका के एवरकेयर हॉस्पिटल में रखे जाने के चलते यहां भीड़ बढ़ रही है। बड़ी संख्या में समर्थक जुटने लगे हैं। हॉस्पिटल के बाहर एलीट फोर्स RAB (रैपिड एक्शन बटालियन) को तैनात किया गया है। वहीं खालिदा जिया के निधन को लेकर दुनिया भर से नेता शोक व्यक्त कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जहां इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खालिदा जिया के निधन पर दुख जताया है और अपनी पुरानी मुलाकात भी याद की है।

PM मोदी ने लिखा, ''पूर्व प्रधानमंत्री और BNP चेयरपर्सन बेगम खालिदा ज़िया के ढाका में निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उनके परिवार और बांग्लादेश के सभी लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। भगवान उनके परिवार को इस दुख को सहने की हिम्मत दे। बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर, बांग्लादेश के विकास और भारत-बांग्लादेश रिश्तों में उनके अहम योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। मुझे 2015 में ढाका में उनसे हुई अपनी गर्मजोशी भरी मुलाकात याद है। हमें उम्मीद है कि उनका विज़न और विरासत हमारी पार्टनरशिप को गाइड करती रहेगी। उनकी आत्मा को शांति मिले।''