दो महिलाओं में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल; पुलिसकर्मी पत्नी ने थाने में दी शिकायत

दो महिलाओं में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल; पुलिसकर्मी पत्नी ने थाने में दी शिकायत

undefined

Two women fight, video goes viral; policeman's wife files complaint at police station

यमुनानगर के सेक्टर-17 मार्केट में सोमवार को ‘पति-पत्नी और वो’ के विवाद को लेकर जमकर हंगामा हो गया। पति को दूसरी महिला के साथ देखने के बाद दो महिलाओं के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे को पीटा। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, एक पुलिसकर्मी सोमवार को अपनी एक महिला साथी के साथ सेक्टर-17 मार्केट के बाहर खड़ा था। इसी दौरान वहां उसकी पुलिसकर्मी पत्नी पहुंच गई। पति को दूसरी महिला के साथ देखकर वह आग-बबूला हो गई और दोनों महिलाओं के बीच विवाद शुरू हो गया।

बाल पकड़कर घसीटा, काफी देर तक चला झगड़ा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे को बाल पकड़कर घसीटा और मारपीट की। काफी देर तक बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। स्थिति बिगड़ती देख किसी ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह झगड़ा शांत कराया।

इसके बाद पुलिसकर्मी अपनी महिला साथी के साथ कार में बैठकर वहां से चला गया, जबकि उसकी पुलिसकर्मी पत्नी सेक्टर-17 थाना पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई।

पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

थाने में दी गई शिकायत में पुलिसकर्मी पत्नी ने आरोप लगाया कि जिस महिला के साथ उसका पति मौजूद था, वह उसकी पूर्व पत्नी है। दोनों के बीच तलाक हो चुका है और कोर्ट द्वारा उसका खर्च भी तय किया गया है। इसके बावजूद पुलिसकर्मी पति कथित तौर पर उसी महिला के साथ रह रहा है।

शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि उसे धोखे में रखकर शादी की गई, और आरोपित पुलिसकर्मी की यह तीसरी शादी है। उसने पूरे मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने शुरू की जांच

मामले की पुष्टि करते हुए जांच अधिकारी एसआई लाभ सिंह ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी की शिकायत प्राप्त हो गई है।
उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।