UP Mahila Daroga Video: 'दरोगा हूं मैं, मुंह में *** दूंगी'; महिला सब-इंस्पेक्टर ने बीच सड़क कार चालक से की बदतमीजी

'दरोगा हूं मैं, मुंह में *** दूंगी'; महिला सब-इंस्पेक्टर ने बीच सड़क कार चालक से की बदतमीजी, पुलिस वर्दी की धौंस दिखाई, वीडियो

UP Mahila Daroga Misbehaved With Car Person Meerut Video Viral

UP Mahila Daroga Misbehaved With Car Person Meerut Video Viral

UP Mahila Daroga Video: पुलिस की छवि आम लोगों के बीच वैसे भी कोई अच्छी नहीं है। लोग तरह-तरह की बातें कहते हैं। वहीं अब मेरठ से सामने से आई एक घटना ने पुलिस की और ज्यादा फजीहत करा दी है और लोगों में गुस्सा बढ़ा दिया है। यहां यूपी पुलिस की एक महिला सब-इंस्पेक्टर ने अपनी दरोगागीरी दिखाई। महिला दरोगा पर वर्दी का नशा इस कदर चढ़ा था की बोलना क्या है वो भी सलीखा नहीं रहा। वर्दी की धौंस में मैडम ने बीच सड़क एक कार चालक पर चीखते-चिल्लाते ऐसे अपशब्द कहे की खुद को ही शर्म आ जाए। एक महिला होने के नाते भी मैडम ने कोई शर्म नहीं की।

महिला सब-इंस्पेक्टर ने कहा- दरोगा हूं मैं, मुंह में *** दूंगी

दरअसल, यह पूरी घटना मेरठ के भीड़भाड़ वाले सदर बाजार इलाके की बताई जाती है। जहां पर ट्रैफिक जाम के बीच फंसने और गाड़ी निकालने को लेकर इस महिला दरोगा ने विवाद खड़ा किया। कार चालक के आगे गाड़ी निकालने को लेकर मैडम का पारा इतना हाई हो गया की न आव देखा न ताव... बस सीधा जाकर कार चालक से मैडम ने उलझना शुरू कर दिया। कार चालक पर चिल्लाते हुए उसके हाथ लगाया और कहा कि ''पुलिस की वर्दी पहन के खड़ी हूं, दरोगा हूं मैं, मुंह में मूत दूंगी।'' इसके बाद कार चालक भी गाड़ी से बाहर आ गया और आहिस्ता से महिला दारोगा को समझाने की कोशिश की। लेकिन मैडम पुलिस वर्दी के नशे में इस कदर थीं कि उसकी एक न सुनी और अपनी धौंसगीरी जारी रखी।

वीडियो

 

महिला दरोगा को सस्पेंड किया गया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला दरोगा का नाम रत्ना राठी है और अलीगढ़ पुलिस में तैनाती है। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद अलीगढ़ SSP ने इस संबंध में संज्ञान लेते हुए बड़ा एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि एसएसपी ने महिला दरोगा को इस अभद्र व्यवहार के लिए सस्पेंड कर दिया है। खबर यह भी आ रही है कि महिला दरोगा रत्ना राठी बहाना करके अलीगढ़ से निकलीं थीं और मेरठ में शॉपिंग कर रही थीं। इसी दौरान उन्होंने जाम में कार चालक से बदसलूकी की। वहीं इस पूरी घटना में मेरठ पुलिस ने भी जांच शुरू की है।

'तुम्हारे फूफाजी चाहे राष्ट्रपति हों, चालान तो होगा'; महिला ASP का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया, कार चालक पर की कार्रवाई

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

महिला दारोगा के इस बदसलूकी वाले व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जबरदस्त भड़के हुए हैं और इस घटना की निंदा कर रहे हैं। साथ ही यूपी पुलिस से सवाल भी। कई लोगों ने इस घटना पर मजे भी लिए और उन्होंने कहा, ''यूपी सरकार से डिमांड है कि सार्वजनिक शौचालय की संख्य बढ़ाई जाए, लोग इतने परेशान हैं कि मुंह में मूतने की बात कर रहे हैं'', किसी ने कहा कि मुंह में मूतना क्योंकि पुलिस में हूं.. क्या यही महिला सशक्तिकरण है? यूपी पुलिस से निवेदन है तत्काल इस गालीबाज दरोगा को गालीरत्न प्रदान करें।'' इसी तरह के कई और रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और पुलिस की थू-थू हो रही है।

IG हो तो ऐसा; पीड़ित के सामने थाना प्रभारी को किया टाइट, कहा- सस्पेंड कर दूं?, आदेश दिया- खुद थाने से चलकर पीड़ित के पास जाओगे