लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के पास 170 भेड़ों की मौत से हड़कंप: सीएम योगी ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश, मुआवजे का ऐलान
- By Gaurav --
- Tuesday, 30 Dec, 2025
The death of 170 sheep near the National Inspiration Site in Lucknow caused a stir:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के आसपास करीब 170 भेड़ों की अचानक मौत से हड़कंप मच गया है। घटना के बाद प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों, पशुपालकों और पशु प्रेमियों में भी गहरी चिंता देखी जा रही है। कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसके बाद इतनी बड़ी संख्या में भेड़ों की मौत सामने आने से जहर दिए जाने या गंभीर लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।
थाने में दर्ज कराई गई शिकायत
इस मामले में मड़ियांव थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
‘आसरा द हेल्पिंग हैंड्स ट्रस्ट’ नामक एनजीओ की संस्थापक चारु खरे ने पुलिस को बताया कि राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के आसपास चरने वाली करीब 170 भेड़ों की अचानक मौत हो गई। उन्होंने आशंका जताई कि भेड़ों ने या तो किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया या फिर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानबूझकर उन्हें जहर दिया गया हो सकता है।
पोस्टमार्टम की मांग, जांच में सहयोग का भरोसा
चारु खरे ने घटना को बेहद गंभीर और संवेदनशील बताते हुए सभी मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके। उन्होंने कहा कि यदि जांच में लापरवाही या जहर देने की पुष्टि होती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी संस्था जांच में प्रशासन को पूरा सहयोग देगी।
पुलिस ने शुरू की जांच
मड़ियांव थाने के एसएचओ शिवानंद मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृत भेड़ों के नमूने पोस्टमार्टम और लैब जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि भेड़ों की मौत बीमारी, जहरीले पदार्थ या किसी अन्य कारण से हुई है।
मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान, मुआवजे का ऐलान
घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही सरकार ने मृत भेड़ों के मालिकों को प्रति भेड़ 10,000 रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
पशुपालकों और पशु प्रेमियों में रोष
इस घटना के बाद पशुपालकों और पशु प्रेमियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि राजधानी जैसे शहर में इस तरह की घटना होना प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। फिलहाल सभी की निगाहें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे यह साफ हो सके कि 170 भेड़ों की मौत आखिर किन कारणों से हुई।