फर्नीचर मार्केट में लकड़ी छील रहे राहुल गांधी; कटर-आरी और हथौड़ी सब हाथ में, 'कुली' के बाद अब 'बढ़ई' के लुक में देख लोग हैरान, आप भी PHOTOS देखिए
Rahul Gandhi with carpenters in Asia Largest Furniture Market Delhi
Rahul Gandhi in Furniture Market: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हाल ही में 'कुली' बने हुए देखा गया था और अब वह 'बढ़ई' बने हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, राहुल गांधी आज वीरवार को दिल्ली के कीर्तिनगर में बनी एशिया की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट पहुंचे। जहां उन्होने वहां काम करने वाले लकड़ी के कारीगरों से बड़े नजदीक से मुलाक़ात की और उनके हुनर को जानने के चक्कर में खुद भी काम पर अपना हाथ साफ कर लिया।
फर्नीचर मार्केट की दुकानों में राहुल गांधी कारीगरों के साथ कहीं लड़की को काटते दिखे तो कहीं छीलते और घिसते। इस दौरान आरी-कटर के साथ-साथ राहुल की हथौड़ी भी चल रही थी। मसलन, राहुल गांधी ने वहां के बढ़ई कारीगरों से उनके सभी औजारों की सीख ली और लकड़ी को खिड़की-दरवाजों के सेफ में कैसे लाया जाता है। यह भी सीखा। राहुल ने 'बढ़ई' के अंदाज में बड़ी गहराई से काम पर ध्यान लगा रखा था।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा- दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की। ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं - मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की। वहीं कांग्रेस हैंडल से ट्वीट करके लिखा गया- दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे जननायक राहुल गांधी। वहां उन्होंने बढ़ई भाइयों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके हुनर को करीब से जानने और समझने की कोशिश की। 'भारत जोड़ो यात्रा' जारी है...
तस्वीरें देखिए
राहुल गांधी के बदले-बदले अंदाज देख लोग हैरान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बदले-बदले अंदाज से तमाम राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ लोग भी हैरान हैं। अब राहुल गांधी आएदिन कुछ ऐसा करते दिख रहे हैं जो उन्होने पहले कभी नहीं किया। राहुल गांधी अब राजनीति की असली परिभाषा को समझते हुए विभिन्न वर्गों से जमीनी स्तर पर उन्हीं के ढंग से उनसे जुडने उतरे हुए हैं। उनके बीच घुल-मिल रहे हैं।
पिछले दिनों राहुल गांधी की ट्रक यात्रा काफी चर्चा में रही। राहुल ने ट्रक में बैठकर ड्राइवर के साथ यात्रा की थी और ट्रक ड्राइवरों की परेशानियों को महसूस किया था। इसके बाद राहुल गांधी बाइक मैकेनिक्स की दुकानों में उनके साथ बाइक ठीक करते नजर आए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली स्थित करोल बाग पहुंचे हुए थे और यहां उन्होंने बाइक मैकेनिक्स की दुकानों पर दौरा किया। उनसे नजदीक से रूबरू हुए और उनकी परेशानियों को सुना और उनसे कई अन्य जानकारियां लीं।
इस बीच राहुल गांधी ने मैकेनिक्स को बाइक ठीक करते हुए करीब से देखा और खुद भी बाइक रिपेयरिंग में हाथ अजमाया। वहीं इसके अलावा राहुल गांधी हरियाणा के सोनीपत में एक धान के खेत में धान लगाते हुए भी नजर आए। इस दौरान राहुल किसान बनाकर किसानों की परेशानी सुनी। जबकि अभी हाल ही में राहुल गांधी को कुली के अवतार में देखा गया।
दरअसल, राहुल गांधी आज राजधानी दिल्ली स्थित आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे हुए थे। जहां उन्होने कुलियों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी की कुलियों के साथ खुलकर बातचीत हुई। राहुल ने कुलियों से उनकी तकलीफ़ें जानी। कुलियों ने भी उनके काम के दौरान आने वाली सभी मुश्किलें राहुल को बताईं। राहुल कुलियों की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए भी दिखे। साथ ही राहुल गांधी खुद कुली भी बने। बता दें कि, राहुल गांधी दिल्ली की सब्जी मंडी भी जा चुके हैं और वहां सब्जी बेचने वालों से मिले। यही नहीं इस बीच एक सब्जी वाले का दुखड़ा सुन राहुल ने उसे अपने आवास पर भी बुलाया और उससे उसकी परेशानी जानी और काफी बातचीत की। राहुल ने सब्जी वाले और उसके परिवार को अपने हाथों से खाना भी परोसकर खिलाया।