Travel in Haryana Roadways buses will be cashless, GPS हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रा होगी कैशलैस, सभी बसों में लगेगा GPS सिस्टम: अनिल विज

हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रा होगी कैशलैस, सभी बसों में लगेगा GPS सिस्टम: अनिल विज

GPS सिस्टम

Travel in Haryana Roadways buses will be cashless, GPS

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि हरियाणा रोडवेज की बसों में जल्द ही कैशलैस टिकटिंग व्यवस्था लागू की जाएगी। इसके बाद यात्रियों को बसों में नकद टिकट लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह सुविधा यात्रियों के साथ-साथ कंडक्टरों के लिए भी राहतभरी होगी, क्योंकि उन्हें नकदी संभालने और खुले पैसे लौटाने के झंझट से छुटकारा मिलेगा।

अनिल विज ने यह जानकारी पंजाब केसरी कार्यालय, अंबाला में विशेष बातचीत के दौरान दी।

GPS ट्रैकिंग से बढ़ेगी सुरक्षा, कंट्रोल रूम में मिलेगा अलर्ट

परिवहन मंत्री ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की सभी बसों में GPS ट्रैकिंग सिस्टम लगाया जाएगा। इससे बस की लोकेशन और स्पीड पर रियल-टाइम निगरानी रखी जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि यदि कोई बस निर्धारित गति सीमा से अधिक रफ्तार से चलेगी या अनधिकृत ढाबे पर रुकेगी, तो स्मार्ट बोर्ड और कंट्रोल रूम में तुरंत अलर्ट मिल जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले ड्राइवरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विज के अनुसार, इस प्रणाली से यात्रियों का समय बचेगा और यात्रा अधिक सुरक्षित होगी।

सरकार और पार्टी में पूरा लोकतंत्र

एक सवाल के जवाब में अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार और भारतीय जनता पार्टी में पूरा लोकतंत्र है। उनकी बात सरकार में सुनी जाती है और अधिकारी कभी काम से इनकार नहीं करते। उन्होंने बताया कि उनका अधिकांश काम चंडीगढ़ में रहता है, जबकि 7 जनवरी को उनकी नितिन गडकरी के साथ दिल्ली में बैठक तय है, जिसमें नेशनल हाईवे परियोजनाओं पर चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री बनने की कभी इच्छा नहीं रखी

अनिल विज ने स्पष्ट कहा कि उन्होंने कभी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा नहीं रखी। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रशिक्षित स्वयंसेवक हैं, जहां “Don’t desire, but deserve” का सिद्धांत सिखाया जाता है। इसी कारण चुनाव परिणामों के बाद वे कभी दिल्ली नहीं गए।

अंबाला छावनी को मिलेंगी कई बड़ी सौगातें

विज ने बताया कि वर्ष 2026 में उनके विधानसभा क्षेत्र अंबाला छावनी को कई बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात मिलेगी।
उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से जीटी रोड पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का शहीदी स्मारक बनकर तैयार हो चुका है और डोमेस्टिक एयरपोर्ट भी बन गया है। उनका प्रयास है कि नरेंद्र मोदी जल्द ही इन परियोजनाओं का उद्घाटन करें।

इसके अलावा—

  • आर्यभट्ट साइंस म्यूजियम का निर्माण दोबारा शुरू हो गया है

  • अंबाला रिंग रोड, पांवटा साहिब और शामली तक एक्सप्रेस-वे इस वर्ष पूरे होंगे

  • बैंक स्क्वेयर का पहला चरण पूरा

  • नाइट फूड स्ट्रीट तैयार, जिसमें 40 शाकाहारी व 20 मांसाहारी स्टॉल होंगे

  • अंबाला सदर नगर परिषद भवन, एम.सी. मार्केट और दो सिनेमा हॉल के निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है