भारत ने वेनेजुएला को लेकर जारी की एडवाइजरी; वहां मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए इमरजेंसी नंबर, कहा- बहुत सावधान रहें, यात्रा न करें
India Govt Advisory for Indian Citizens for Venezuela After America Attack
India Advisory for Venezuela: वेनेजुएला पर अमेरिका के हमले के बाद तनाव बढ़ता हुआ दिख रहा है। अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति को बंधक भी बना लिया है। जिसके मद्देनजर भारत सरकार ने अब वेनेजुएला को लेकर भारतीय नागरिकों के लिए अहम एडवाइजरी जारी की है। जिसमें भारतीय नागरिकों से वेनेजुएला की यात्रा न करने को कहा गया है। इसके अलावा जो भी भारतीय नागरिक पहले से ही वेनेजुएला में मौजूद हैं, उन्हें बहुत सावधान रहने की सलाह दी गई है। साथ ही उनके लिए एक इमरजेंसी नंबर जारी किया गया है। जिसके जरिये वह काराकास में स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रह सकते हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, ''वेनेजुएला में हाल के घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे वेनेजुएला की गैर-ज़रूरी यात्रा से बचें। इसके अलावा वे सभी भारतीय जो किसी भी कारण से वेनेजुएला में हैं, उन्हें बहुत सावधानी बरतने, वहां अपनी आवाजाही कम करने और काराकस में भारतीय दूतावास से आईडी और इमरजेंसी नंबर के जरिये संपर्क बनाए रखने की सलाह दी जाती है। ईमेल आईडी- [email protected] और इमरजेंसी फ़ोन नंबर +58- 412-9584288 (व्हाट्सएप कॉल के लिए भी)।
.jpg)
गौरतलब है कि अमेरिका ने शुक्रवार देर रात वेनेजुएला पर हमला किया और देश की राजधानी काराकास में कई प्रमुख ठिकानों को पूरी ताकत से निशाना बनाया। केवल यही नहीं इस पूरे घटनाक्रम में अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनकी पत्नी सहित अपने कब्जे में ले लिया और उन्हें वेनेजुएला से बाहर निकालते हुए बंदी बनाकर अमेरिका लाया गया। इस पूरे घटनाक्रम से और वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिका द्वारा बंदी बनाए जाने से दुनिया के कई देश हैरान रह गए हैं।