Diljit Dosanjh News: दिलजीत दोसांझ ने कहा- मुझे देशद्रोही दिखाने की कोशिश हुई; फिल्म 'सरदार जी 3' विवाद पर बोले- मैं चुप रहा

दिलजीत दोसांझ ने कहा- मुझे देशद्रोही दिखाने की कोशिश हुई; फिल्म 'सरदार जी 3' विवाद पर बोले- मैं चुप रहा, सारी बातें अंदर रखीं

Diljit Dosanjh Statement on Film Sardaar Ji 3 Controversy During   Concert

Diljit Dosanjh Statement on Film Sardaar Ji 3 Controversy During Concert

Diljit Dosanjh News: मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर हुए विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। दिलजीत ने पहलगाम हमले के बाद हुए भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भी सवाल खड़े किए। इसके साथ ही भारत के प्रति अपने प्रेम, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और साथ ही पंजाबियों और सिखों की देश के प्रति वफादारी पर भी बात की। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे फिल्म विवाद के बीच उन्हें देशद्रोही दिखाने की पूरी कोशिश की गई।

दरअसल, लाइव कॉन्सर्ट में भारत का राष्ट्रीय ध्वज देखने के बाद दिलजीत दोसांझ खुद को फिल्म विवाद पर बयान देने से रोक नहीं पाये। दिलजीत दोसांझ ने कहा, ''ओ मेरे देश दा झंडा है, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति मेरे मन में हमेशा बहुत सम्मान है। इसके बाद दिलजीत ने कहा कि मेरी एक फिल्म 'सरदार जी 3' आई थी। मेरी इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में हुई थी, जब भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेले जा रहे थे। इसके बाद पहलगाम आतंकी हमला हुआ। उस समय और अब भी, मैं यही प्रार्थना करता हूं कि आतंकियों को कड़ी सज़ा मिले।''

इसके बाद दिलजीत ने हाल ही में एशिया कप 2025 में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर निशाना साधा। दिलजीत ने कहा कि, ''मेरी उस फिल्म और अब के मैच में फर्क बस इतना है कि मेरी फिल्म हमले के पहले शूट हुई थी और मैच हमले के बाद खेले जा रहे हैं। वहीं दिलजीत ने कहा कि, राष्ट्रीय मीडिया ने मुझे देश के खिलाफ दिखाने की पूरी कोशिश की, लेकिन पंजाबी और सिख कौम कभी भी देश के खिलाफ नहीं जा सकते।"

मैं चुप रहा, सारी बातें अंदर रखीं

दिलजीत दोसांझ ने आगे कहा, ''मेरे पास बहुत जवाब हैं और पहले भी थे लेकिन मैं चुप रहा। मैंने सारी बातें अपने अंदर रखीं। मैं कुछ बोला नहीं। क्योंकि मैंने ज़िंदगी से यही सीखा कि कोई कुछ भी बोले, उस जहर को अपने अंदर लेके नहीं जाना है। लेकिन आज अपने देश के झंडे और प्रशंसकों के प्यार को देख मुझसे रहा नहीं गया। दिलजीत ने आगे कहा कि बातें और भी हैं करने और कहने के लिए। लेकिन समय और माहौल को देखते हुए अब वो बातें रहने देते हैं।''

 

Sardaar Ji 3 पर विवाद क्यों?

दरअसल, Sardaar Ji 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Amir को कास्ट करने पर विवाद खड़ा हुआ। लोगों ने इसका विरोध किया और बवाल बढ़ता चला गया। जिसके बाद फिल्म रिलीज नहीं हो सकी। बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है, जब दिलजीत (Diljit Dosanjh) कॉन्ट्रोवर्सी में आए हों, इससे पहले भी वह गानों और बयानों को लेकर हुए विवाद के चलते सुर्खियों में रह चुके हैं।