पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया ने उदयपुर-चंडीगढ़ नई सुपरफास्ट ट्रेन का चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया

पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया ने उदयपुर-चंडीगढ़ नई सुपरफास्ट ट्रेन का चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया

Punjab Governor and Chandigarh Administrator Shri Gulab Chand Kataria Welcomed

Punjab Governor and Chandigarh Administrator Shri Gulab Chand Kataria Welcomed

चंडीगढ़, 26 सितम्बर 2025: Punjab Governor and Chandigarh Administrator Shri Gulab Chand Kataria Welcomed: पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया ने आज प्रातः 8:50 बजे चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए शुरू की गई नई सुपरफास्ट ट्रेन का स्वागत किया।

यह महत्वपूर्ण सुविधा राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया के व्यक्तिगत प्रयासों और पूर्व में केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैश्नव जी के साथ उनकी लगातार पहल का परिणाम है। उनके प्रयासों से ही यह ट्रेन संभव हो पाई है, जो उदयपुर (राजस्थान) की जनता के लिए एक बड़ी सौगात और सुविधा है। इस ट्रेन से न केवल उदयपुर और चंडीगढ़ के बीच सीधा रेल संपर्क स्थापित होगा बल्कि दोनों शहरों के पर्यटन और आवागमन को भी नई गति मिलेगी।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 सितम्बर को बांसवाड़ा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया था।

उदयपुर सिटी से चंडीगढ़ (20989): बुधवार और शनिवार शाम 4:05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9:50 बजे चंडीगढ़ पहुँचेगी।
चंडीगढ़ से उदयपुर सिटी (20990): गुरुवार और रविवार सुबह 11:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 5:25 बजे उदयपुर पहुँचेगी।

ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 6 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी के कोच और एक-एक पॉवरकार व गार्ड डिब्बे शामिल हैं।

इस अवसर पर राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया ने ट्रेन में आए यात्रियों और रेलवे स्टाफ का भी आत्मीय स्वागत किया तथा उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।