BJP Election Incharges: बीजेपी ने धर्मेंद्र प्रधान को बिहार का चुनाव प्रभारी बनाया; इन नेताओं को भी बड़ी जिम्मेदारी
BREAKING
CM मान ने 606 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे; पंजाब के इतिहास में पहली बार चार सालों में 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 'अर्धनग्न, हाथ में शराब की बोतल और सड़क पर डांस'; हिमाचल में ये कैसा उपद्रव मचा रहे पर्यटक, बर्फबारी के मजे में शर्मनाक हरकत 'किसी को बिकनी पहना रहा तो किसी की न्यूड फोटो बना रहा'; X AI टूल Grok पर भारत सरकार का मूड ठनका, ले लिया यह एक्शन नववर्ष के उपलक्ष पर निरंकारी सतगुरु का खुशियों और आशीष भरा पावन संदेश, निरंकार की रजा में जीवन जीना ही सच्ची साधना

बीजेपी ने धर्मेंद्र प्रधान को बिहार का चुनाव प्रभारी बनाया; केशव प्रसाद मौर्य समेत इन नेताओं को भी बड़ी जिम्मेदारी, लिस्ट यहां देखिए

BJP Appoints Election Incharges In These States Including Bihar

BJP Appoints Election Incharges In These States Including Bihar

BJP Election Incharges: बीजेपी ने बिहार, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किए हैं। साथ ही सह-प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। जबकि केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल और उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बिहार चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इसी तरह पार्टी उपाध्यक्ष और सांसद बैजयंत पांडा को तमिलनाडु चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल को तमिलनाडु चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। साथ ही त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद बिप्लब कुमार देब को चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।

बिहार

BJP Appoints Election Incharges In These States Including Bihar


तमिलनाडु

BJP Appoints Election Incharges In These States Including Bihar
 

पश्चिम बंगाल

BJP Appoints Election Incharges In These States Including Bihar