BREAKING
पंजाब लोक भवन में नवकार महामंत्र महाजाप संपन्न, राज्यपाल कटारिया ने बताया गुणों की उपासना का मंत्र CM मान ने 606 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे; पंजाब के इतिहास में पहली बार चार सालों में 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 'अर्धनग्न, हाथ में शराब की बोतल और सड़क पर डांस'; हिमाचल में ये कैसा उपद्रव मचा रहे पर्यटक, बर्फबारी के मजे में शर्मनाक हरकत 'किसी को बिकनी पहना रहा तो किसी की न्यूड फोटो बना रहा'; X AI टूल Grok पर भारत सरकार का मूड ठनका, ले लिया यह एक्शन

'अर्धनग्न, हाथ में शराब की बोतल और सड़क पर डांस'; हिमाचल में ये कैसा उपद्रव मचा रहे पर्यटक, बर्फबारी के मजे में शर्मनाक हरकत

Himachal Tourists Shameful Act Video Viral Manali Snowfall

Himachal Tourists Shameful Act Video Viral Manali Snowfall

Himachal Tourists: हम अगर किसी जगह घूमने जाएं और वहां मौज-मस्ती के नाम पर सार्वजनिक उपद्रव करने लगें तो ये बात कुछ ठीक नहीं है। ऐसा करके हम और लोगों के आनंद में खलल डाल रहे हैं। उन्हें असहज कर रहे हैं। दिखावा, रोला जमाना, जोश में आना ये अपनी जगह है लेकिन हमें यह सोचना चाहिए कि हम कहीं इसके चक्कर में शर्मनाक हरकत न कर जाएं और असुरक्षा का माहौल न बना दें। दरअसल हिमाचल में इन दिनों बर्फबारी का आनंद लेने और बर्फ से ढके पहाड़ों की खूबसूरती का लुत्फ़ उठाने जा रहे रहे पर्यटकों में कई पर्यटक ऐसे भी हैं जो बर्फबारी के मजे में फूहड़ता कर रहे हैं और उपद्रवी व्यवहार पर उतारू हैं।

'किसी को बिकनी पहना रहा तो किसी की न्यूड फोटो बना रहा'; X AI टूल Grok पर भारत सरकार का मूड ठनका, ले लिया यह एक्शन

'अर्धनग्न, हाथ में शराब की बोतल और सड़क पर डांस'

हिमाचल में मशहूर पर्यटन स्थल मनाली समेत अलग-अलग जगहों पर बर्फबारी के बीच घूमने पहुंचे पर्यटकों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इन वीडियो में कई युवा पर्यटक कमीज उतार कर अर्धनग्न होकर, हाथ में हुक्का, शराब की बोतल लेकर सड़क पर नाच-गाना कर रहे हैं। चिल्ला रहे हैं। सड़क जाम कर गाड़ी खड़ी कर रखी है। कोई कार की सनरूफ खोलकर हाथ में दारू की बोतल लहरा रहा है। मतलब नाच-गाने के नाम पर पूरा हुड़दंगपन है। ऐसे में जो पर्यटक अपने परिवार और बच्चों के साथ आए हैं वो असहज हो रहे हैं। कई लड़कियां हैं जिन्हें असहजता हो रही है।

ये रहे वीडियो


 

ऐसे में विदेशी पर्यटक कैसे आएंगे?

इसी तरह का हाल रहा तो भारत के टूरिस्ट प्लेसों पर विदेशी पर्यटक तो पहले ही आने से डरेंगे। और विदेशी ही क्या भारत के पर्यटक भी जाने से पहले सौ बार सोचेंगे। इन वीडियोज को देखकर सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कोई कह रहा है कि ''देश में टूरिस्ट को अगर ग्लोबल स्तर तक ले जाना है तो देशी टूरिस्ट के लिए न्यूनतम मानक बनाना होगा।'' यानि रूल्स तय करने होंगे। एक शख्स ने कहा, ''हिमाचल सरकार को सख्त नियम और कानून लागू करने चाहिए। ताकि राज्य में आने वाले हर व्यक्ति को पता होना चाहिए कि सार्वजनिक उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छपरी टूरिस्टों को टूरिज्म के नाम पर इस खूबसूरत राज्य का फायदा उठाने की इजाज़त नहीं मिलनी चाहिए।'' वहीं किसी ने कहा कि हिमाचल में ऐसे पर्यटकों की जरूरत नहीं है।

चलती गाड़ी में सनरूफ खोल अश्लीलता करता कपल; चंडीगढ़-मनाली हाईवे से वीडियो, युवक-युवती एक-दूजे की बाहों में मदहोश करते रहे Kiss

मनाली, रोहतांग, धर्मशाला में गिर रही बर्फ

हिमाचल के मनाली, रोहतांग में अच्छी बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के बाद पूरा इलाका बर्फ की चादर से ढका नजर आ रहा है। पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं और बर्फ से ढके पहाड़ों की खूबसूरती का लुत्फ़ उठा रहे हैं। वहीं आज ही धर्मशाला की पहाड़ियों पर साल की पहली बर्फबारी हुई है। वाकई बर्फ से ढके पहाड़, ठंडी हवाओं की सरसराहट और सूरज की किरणों का बर्फ पर झिलमिलाना, ऐसा लगता है कि जैसे प्रकृति अपने पूरे सौंदर्य में बिखर गई हो। हिमाचल की शीतकालीन यात्रा का अपना अनमोल अनुभव है, यह यात्रा दिल में सुंदरता की छाप छोड़ जाती है।