Navkar Mahamantra Mahajaap concluded at Punjab Lok Bhawan

पंजाब लोक भवन में नवकार महामंत्र महाजाप संपन्न, राज्यपाल कटारिया ने बताया गुणों की उपासना का मंत्र

Navkar Mahamantra Mahajaap concluded at Punjab Lok Bhawan

Navkar Mahamantra Mahajaap concluded at Punjab Lok Bhawan

Navkar Mahamantra Mahajaap concluded at Punjab Lok Bhawan- चंडीगढ़I पंजाब लोक भवन में विश्व शांति, मानव कल्याण और सार्वभौमिक सद्भाव की भावना के साथ नवकार महामंत्र का विराट महाजाप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। श्रमण संघीय सलाहकार दिनेश मुनि के दो दिवसीय प्रवास के दौरान आयोजित इस कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनीता कटारिया जी एवं परिवारजनों ने मंत्रोच्चार में सहभागिता की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने सामूहिक साधना में भाग लिया। मंत्रोच्चार से सभागार आध्यात्मिक ऊर्जा से आलोकित हो उठा और अनुशासन, शांति एवं गहन तन्मयता का वातावरण निर्मित हुआ।

पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने अपने संबोधन में कहा कि नवकार महामंत्र किसी व्यक्ति या अवतार की स्तुति नहीं, बल्कि अरिहंत, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय और साधु, इन पंच परमेष्ठियों के गुणों की उपासना का मंत्र है। उन्होंने इसे संकीर्ण धार्मिक सीमाओं से ऊपर उठकर सर्वधर्म समन्वय का सेतु बताया। राज्यपाल ने कहा कि यह मंत्र आत्मशुद्धि, करुणा, संयम और विवेक की ओर प्रेरित करता है।

उन्होंने भावपूर्ण शब्दों में कहा, “सबसे पहले मैं समाज का श्रावक हूं, बाद में राज्यपाल,” और संतों की तपस्या व साधना की अनुमोदना करते हुए उनके प्रति नमन व्यक्त किया।

श्रमण संघीय सलाहकार दिनेश मुनि ने प्रवचन में नवकार महामंत्र को अनादि, अनंत और सर्वश्रेष्ठ मंत्र बताते हुए कहा कि यह व्यक्ति-पूजा से ऊपर उठकर गुण-पूजा की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि श्रद्धा और निष्ठा के साथ किया गया जाप सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है, मानसिक शांति और आत्मबल प्रदान करता है तथा साधक को मोक्ष मार्ग की ओर अग्रसर करता है। “यह सर्व मंगल मांगल्यम् है,” उन्होंने कहा।

महाजाप के दौरान “नमो अरिहंताणं…” की लयबद्ध गूंज से पंजाब लोक भवन का वातावरण आध्यात्मिक चेतना से स्पंदित रहा। आयोजन का समापन विश्व शांति, पर्यावरण संरक्षण, मानवता की रक्षा और अहिंसा के प्रसार के संकल्प के साथ हुआ।