नववर्ष मिलन समारोह में पत्रकारों का सम्मान

Journalists honored at New Year's gathering

Journalists honored at New Year's gathering

-पत्रकार लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी, समाज और सरकार के बीच सेतु : केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर
-केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सांसद निधि से 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की
-जाट धर्मशाला में हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट द्वारा आयोजित किया गया नववर्ष मिलन समारोह

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Journalists honored at New Year's gathering: रविवार को पलवल स्थित जाट धर्मशाला में हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट द्वारा आयोजित नववर्ष मिलन समारोह भव्य एवं गरिमामयी ढंग से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने पत्रकारों को लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी बताते हुए उनके योगदान की सराहना की और कहा कि पत्रकार अपनी कलम से सरकार को आईना दिखाने का कार्य करते हैं, जिससे लोकतंत्र और अधिक मजबूत होता है।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने समारोह के दौरान पत्रकारों को सम्मानित करते हुए उनके कल्याण के लिए सांसद निधि से 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं। उनका दायित्व केवल जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना ही नहीं, बल्कि सत्तारूढ़ दल की नीतियों और कार्यों की निष्पक्ष समीक्षा करना भी है। उन्होंने पत्रकारों से निष्पक्षता, सत्यता और पारदर्शिता के सिद्धांतों पर चलते हुए लोकतंत्र की रक्षा करने का आह्वान किया। साथ ही, सरकार द्वारा पत्रकारों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की।

Journalists honored at New Year's gathering

समारोह में पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने पत्रकारों को समाज का सच्चा आइना बताते हुए उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता की सराहना की और हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट को अपने निजी कोष से एक लाख रुपये देने की घोषणा की। पूर्व विधायक दीपक मंगला ने भी पत्रकारों के योगदान को सराहते हुए कहा कि पलवल के पत्रकार सच्चाई और निष्पक्षता के लिए पहचाने जाते हैं।

इस अवसर पर जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मुख्य अतिथि का स्वागत अभिवादन करते हुए कहा कि पत्रकार समाज की आवाज बनकर प्रशासन को महत्वपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध कराते हैं, जिससे प्रशासन जनसमस्याओं के समाधान में अधिक प्रभावी भूमिका निभा पाता है। पत्रकारों के सहयोग से ही प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर निर्वहन कर सकता है।

इस अवसर पर पलवल, नूंह, फरीदाबाद और रोहतक के पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट पत्रकारिता कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन कथूरिया, पलवल यूनियन के प्रधान भगत सिंह तेवतिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शौकत अली खान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पधारने पर हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट द्वारा मुख्य अतिथि सहित गणमान्य अतिथियों का भव्य स्वागत अभिवादन किया गया।

समारोह में वरिष्ठ पत्रकार दयाराम वशिष्ठ, मोहन सिंह, नूंह यूनियन के जिला अध्यक्ष आस मोहम्मद, ताहिर हुसैन, दिनेश सहरावत, सुंदर कुंडू, ज्योति खंडेलवाल, राकेश देव, राजेन्द्र, किशोर शर्मा, हरिओम भारद्वाज, डोरी लाल, रतन सिंह, महावीर, प्रवीण सैनी सहित पत्रकारिता जगत से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।