चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोंगटे खड़े करने वाला हादसा; चलती शताब्दी से गिरा शख्स, मची अफरा-तफरी, आरोप- समय से पहले ही चला दी ट्रेन

Chandigarh Railway Station Shatabdi Train Accident Video Viral News

Chandigarh Railway Station Shatabdi Train Accident Video Viral News

Chandigarh Railway Station: चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से रोंगटे खड़े करने वाला हादसा सामने आया है. आरोप है कि यहां कालका-नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन अपने निर्धारित समय से पहले ही प्लेटफॉर्म से चल दी। ट्रेन जल्दी चलाने से पहले न हॉर्न दिया गया और न ही कोई पूर्व सूचना। जब ट्रेन चली तो उस समय प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्री या तो ट्रेन में चढ़ रहे थे या फिर चढ़ने वाले थे। जहां इसी बीच एक यात्री शख्स चलती शताब्दी से नीचे गिर गया।

यह शख्स ट्रेन में चढ़ने के दौरान ही फिसलकर प्लेटफॉर्म पर गिरा। गिरने के बाद वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में ही था और नीचे ट्रैक पर जाने से बाल-बाल बचा. गनीमत रही की मौके पर मौजूद लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे ट्रेन के नीचे आने से पहले ही खींच लिया। शख्स के ट्रेन से नीचे गिरने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जो कि सांसें थमाने वाला है। यह पूरा हादसा चंडीगढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर हुआ।

जानकारी यह भी मिल रही है कि सिर्फ यही शख्स नहीं बल्कि और भी कई यात्री ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरे हैं और घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं और रेलवे पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और शिकायत की है। लोगों ने बताया है कि समय से पहले ट्रेन चलाये जाने से उन्हें किस तरह से मुश्किल का सामना करना पड़ा और वह बाल-बाल बचे। उनकी जान जा सकती थी।

लोगों ने बताया कि जब शताब्दी अचानक चला दी गई तो उस समय किसी का पिता, किसी का पति ट्रेन के अंदर चढ़ गया और उसका बाकी परिवार बाहर था, कोई पत्नी अंदर चढ़ गई तो पति बाहर रह गया, कोई महिला गोद में अपने छोटे बच्चे को लेकर ट्रेन में चढ़ रही थी। उन दोनों की जान बाल-बाल बची। इसके अलावा कई लोग चढ़ते हुए ट्रेन के अंदर भी गिरे। किसी का सामान ही बाहर रह गया। मसलन ट्रेन के अचानक जल्दी चलने से यात्री तैयार नहीं थे और वह संभल नहीं पाये।

कालका से दिल्ली जा रही थी शताब्दी

यह शताब्दी ट्रेन कालका से चलकर चंडीगढ़ होते हुए दिल्ली जा रही थी। यह हादसा शनिवार सुबह 7 बजे के आसपास प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर हुआ। यात्रियों का आरोप है कि ट्रेन पहले ही चंडीगढ़ लेट पहुंची। इसके बाद जब आई तो इसका रुकने का समय लगभग 8 मिनट है। लेकिन ट्रेन 5 मिनट के अंदर ही प्लेटफॉर्म से चला दी गई। शताब्दी में बैठने वाले यात्रियों (खासकर महिला यात्रियों) ने कहा कि इस तरह का वाकया उन्होंने पहली बार देखा और वह बेहद स्तब्ध हैं।

लोको पायलट की लापरवाही या रेलवे प्रबंधन की?

यह पूरा हादसा वाकई हैरान करने वाला है। बड़ा सवाल है कि इसमें लोको पायलट की लापरवाही है या रेलवे प्रबंधन की या फिर कोई तकनीकी गड़बड़ हुई? फिलहाल अभी तो सीधा आरोप ट्रेन के लोको पायलट पर लगा है कि उसने लापरवाही की और ट्रेन जल्दी चलाई। बताया जा रहा है कि रेलवे पुलिस ने भी ट्रेन के आरोपी लोको पायलट पर जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि लोको पायलट पर FIR के बाद अभी उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है और इस पूरे हादसे को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है।

हादसे के बाद जो वीडियो सामने आए