न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
Today BCCI Announced India Squad Against New Zealand ODI Series
IND vs NZ ODI Series: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज शनिवार को इस वनडे सीरीज को खेलने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है। गिल को हाल ही में T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से बाहर रखा गया था। क्योंकि वह T20 में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे।
श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम की उपकप्तानी
यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम की उपकप्तानी सौंपी गई है। वहीं ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को टीम में नहीं लिया गया है. इसके पीछे BCCI ने वजह भी बताई है। बीसीसीआई के अनुसार हार्दिक पांड्या को एक मैच में 10 ओवर बॉलिंग करने की क्लियरेंस नहीं दी गई है, और इसके बाद ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उनके वर्कलोड को मैनेज किया जा रहा है। मतलब पांड्या को वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए फ्री रखा गया है।
इसके अलावा श्रेयस अय्यर के खेले जाने को लेकर भी अभी असमंजस की स्थिति है। क्योंकि BCCI का कहना है कि श्रेयस अय्यर की अवेलेबिलिटी अभी फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर है। बता दें कि, वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई में BCCI चयन समिति की मुंबई में अहम बैठक हुई। जिसमें खिलाड़ियों के सिलेक्शन पर फैसला लिया गया।
शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट और रोहित
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल की कप्तानी में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलेंगे। बता दें कि पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में जो खिलाड़ी शामिल रहे थे, अधिकतर सब वही खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज खेलने उतरेंगे। वहीं T20 वर्ल्ड कप 2026 में शामिल होने वाले कई खिलाड़ियों को वनडे सीराज से फ्री रखा गया है। हालांकि कुछ खिलाड़ी टीम में शामिल किए गए हैं।
इसके अलावा जिन खिलाड़ियों को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज में जगह नहीं मिल पाई है उनमें अभिमन्यु ईश्वरन, तेज गेंदबाज आकाश दीप, मोहम्मद शमी, अंशुल कंबोज, शार्दूल ठाकुर, ध्रुव जुरेल, युजवेंद्र चहल, जितेश शर्मा, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, नारायण जगदीशन और करुण नायर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। ये खिलाड़ी वो हैं जिन्हें T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में भी शामिल नहीं किया गया है।
भारत की 15 सदस्यीय वनडे टीम
मतलब भारत की 15 सदस्यीय वनडे टीम कुछ इस प्रकार है; ''शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (वीसी), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।'' ये खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ ODI Series) भारत को जीत दिलाने मैदान में उतरेंगे।
???? News ????
India’s squad for @IDFCFIRSTBank ODI series against New Zealand announced.
Details ▶️ https://t.co/Qpn22XBAPq#TeamIndia | #INDvNZ pic.twitter.com/8Qp2WXPS5P