भगवान शिव के सामने से पैसे ले उड़ा चोर; CCTV में कैद हुआ हैरान करने वाला वाकया, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, यहां देखिए
Youth Stealing Money From Temple Viral Video
Youth Stealing Money Video: इंसान अपनी हरकतों में इतना नीचे गिर चुका है की वह अब भगवान की मर्यादा को भी नहीं समझ रहा। मतलब भगवान को भी कुछ नहीं समझ रहा। तभी तो आलम यह है कि भगवान के घर में चोरी की जा रही है। भगवान का कोई डर ही नहीं है। दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक मंदिर में घुसकर दान पेटी का पैसा साफ़ करता नजर आ रहा है। यह चोर मंदिर से पैसे चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
लोहे की रॉड दानपेटी का ताला तोड़ा
मिली जानकारी के मुताबिक चोरी का यह हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा का बताया जा रहा है। नववर्ष पर चोर ने मंदिर में घुसकर दानपात्र में चोरी की और अपने नए साल की शुरुआत की। जो वीडियो सामने आया है। उसमें नजर आता है कि ठीक-ठाक कपड़ों में एक युवक (चोर) मंदिर में घुसा हुआ है। वह वहां दान-पेटी के ताले को तोड़ने की कोशिश करता है। इसके बाद वो दान-पेटी को जमीन पर रखता है और उसके ऊपर पैर रखकर पूरी दम के साथ लोहे के रॉड से उसके ताले को तोड़ता है।
आखिर ताला टूट जाता है और दानपेटी खुल जाती है। जिसमें पैसे होते हैं। इसके बाद वो उसमें रखे सारे पैसे निकालकर अपनी जेब में रख लेता है। युवक जब चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था तो उसने उस समय ग्लव्स भी पहने हुए थे ताकि उसके हाथों के निशान न आए मगर उसने अपना चेहरा नहीं ढका हुआ था और शायद उसे वहां लगे कैमरे का भी अंदाजा नहीं था। जिसम वह मंदिर में चोरी करता हुआ रंगे हाथ कैद हो गया। अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो पर पुलिस ने दी प्रतिक्रिया
खबर लिखे जाने तक इस चोर का वीडियो को काफी लोग देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि शायद चोर के पास जश्न मनाने के लिए पैसे कम पड़ रहें होगें, इसलिए ये कर्मकांड कर डाला। वहीं कमेंट में अमरोहा पुलिस ने भी जवाब दिया है। अमरोहा पुलिस ने कमेंट में लिखा है, 'प्रकरण के सम्बंध में थाना अमरोहा देहात पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया है। शीघ्र घटना का अनावरण किया जायेगा। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। कानून एंव शांति व्यवस्था सामान्य है।'