IND vs WI Test Series: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल कप्तान, जडेजा को उपकप्तान बनाया

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल कप्तान, रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया, इन खिलाड़ियों को जगह नहीं

BCCI Announced India Squad Against West Indies Test Series

BCCI Announced India Squad Against West Indies Test Series

IND vs WI Test Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है, जबकि उप-कप्तान की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा को दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह जानकारी दी। इससे पहले भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई में BCCI चयन समिति की अहम बैठक हुई। जिसमें खिलाड़ियों के सिलेक्शन पर फैसला लिया गया।

ऋषभ पंत नहीं खेल पाएंगे टेस्ट मैच

ऋषभ पंत को फिलहाल टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है। ऋषभ पंत अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं, इसलिए उन्हें आराम दिया गया है। वहीं पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल मुख्य विकेट कीपर होंगे। ध्रुव जुरेल के साथ एन जगदीसन को भी विकेट कीपर बनाया गया है। इसके साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी वाली इस टीम में करुण नायर को शामिल नहीं किया गया है। नायर ने 2017 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में वापसी की थी और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने के बाद ही अब वह बाहर हो गए।

इंग्लैंड दौरे में खेले करुण नायर को जहां टीम से बाहर रखा गया है तो वहीं देवदत्त पडिक्कल की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। जबकि इंग्लैंड दौरे पर गए अभिमन्यु ईश्वरन, तेज गेंदबाज आकाश दीप और अंशुल कंबोज को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई है। वहीं सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, शार्दूल ठाकुर को भी टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है। नीचे विस्तार से टेस्ट टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों के नाम देखे जा सकते हैं।

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है,- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, नारायण जगदीशन (विकेट कीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव। ये खिलाड़ी (India Test Team for West Indies) वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को जीत दिलाने मैदान में उतरेंगे।

IND vs WI Test Series

टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम

टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में रोस्टन चेज (कप्तान), केवलोन एंडरसन, ब्रैंडन किंग, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक अथानाजे, जॉन कैंपबेल, जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच (विकेटकीपर), शाई होप (विकेटकीपर), शामार जोसेफ, जोमेल वॉरिकन, अल्जारी जोसेफ, एंडजरसन फिलिप, जेडेन सील्स, खैरी पियरे जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो अक्तूबर को दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा।