चंडीगढ़ में लूट कांड के 2 शातिर गिरफ्तार; हिमाचल के शख्स पर लोहे की रॉड से हमला कर लूटपाट की, ऑटो चालक जंगल में ले गया था

Chandigarh Two Robbers Arrest including Auto Driver Crime News
Chandigarh Robbers Arrest: आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए चंडीगढ़ पुलिस सक्रियता से काम कर रही है। जहां इसी कड़ी में लूट की एक वारदात में शामिल ऑटो चालक समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों ने हिमाचल से आए एक शख्स पर लोहे की रॉड से हमला कर लूटपाट को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियों को पलसौरा पुलिस चौकी की टीम ने दबोचा और इस वारदात को सुलझाने में बड़ी कामयाबी हासिल की। वहीं दोनों आरोपियों की पहचान सेक्टर 56 निवासी 26 वर्षीय हर्ष उर्फ बिल्ला व 33 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है।
दोनों का आपराधिक बैकग्राउंड, लूट का सामान बरामद
पुलिस ने दोनों आरपियों के पास से लूट का सारा सामान और कैश बरामद कर लिया है। साथ ही वारदात में इस्तेमाल लोहे की रॉड और पंजाब नंबर के ऑटो को भी कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों का पहले से आपराधिक बैकग्राउंड है। हर्ष उर्फ बिल्ला के खिलाफ पहले भी 10 अलग अलग मामले दर्ज पाए गए हैं, वहीं दूसरे आरोपी राहुल पहले से एक मामला दर्ज बताया जाता है। फिलहाल पकड़े गए दोनो आरोपियो को पुलिस अब जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी और पूछताछ करेगी।
इनपुट पर पुलिस ने कार्रवाई की
जानकारी के अनुसार, पलसोरा चौकी पुलिस चौकी को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए पता चला था कि लूटमार करने वाले ऑटो चालक समेत दोनों आरोपी पलसोरा इलाके में सक्रिय हैं। जिसके बाद सेक्टर 56 पलसोरा चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह और उनकी टीम ने दोनों आरोपियों को काबू करने के लिए पूरी योजना बनाई। इस योजना के तहत दोनों आरिपियों को दबोच लिया गया।
कैसे की गई लूट की वारदात?
हिमाचल निवासी बृज बिहारी शाह ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया था कि वह 25 सितंबर को चंडीगढ़ आया था और रेलवे स्टेशन से आईएसबीटी सेक्टर 43 चंडीगढ़ जाने के लिए एक आटो किराए पर लिया था। सुबह लगभग 4.55 बजे ऑटो चालक अपने साथी के साथ उक्त ऑटो को पेट्रोल पंप सेक्टर 54 के पास जंगल में ले गया और उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और उसके साथी ने जबरन उसका बैग लूट लिया जिसमें टैब, चार्जर, पहचान पत्र, एसबीआई एटीएम कार्ड और 1000/- रुपये नकद और अन्य सामान था।
रिपोर्ट- रंजीत शम्मी