विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा: कालेज कैडर के असिस्टेंट प्रोफेसरों की 2424 पोस्टें निकाली

Before the assembly elections, Haryana government opened the box of jobs

Before the assembly elections, Haryana government opened the box of jobs

Before the assembly elections, Haryana government opened the box of jobs- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I हरियाणा में विधानसभा चुनाव का समय ज्यों-ज्यों पास आ रहा है, सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार ने भर्तियों का जैसे पिटारा खोल दिया है। जो काम बीते दस साल में नहीं हुआ, उसमें अकस्मात तेजी आ गई। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने शिक्षा विभाग के  हायर एजूकेशन में कालेज कैडर के असिस्टेंट प्रोफेसरों की 2424  पोस्टें निकाली हैं। विज्ञापन आज शुक्रवार को निकला है और ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने की ओपनिंग डेट 7 अगस्त 2024 है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 अगस्त 2028 को शाम 5 बजे तक रखी गई है। हाल ही में कोर्ट के आदेश के बाद करीब 7500 स्कूल कैडर टीचरों की भी भर्ती हुई है जिन्हें ज्वाइन कराने की प्रक्रिया चल रही है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम में भी हजारों पोस्टें निकाली गई हैं। एचकेआरएन में तुरंत रजिस्ट्रेशन कर उम्मीदवारों को बुलाया जा रहा है।

हायर एजूकेशन विभाग की ओर से विभिन्न विभागों की जो पोस्टें निकाली गई हैं उसमें बॉटनी विभाग की 98, केमिस्ट्री विभाग की 123, कामर्स की 153, कंप्यूटर साइंस विभाग की 47, डिफेंस स्टडीज की 23, इक्नोमिक्स की 43, इंग्लिश की 613, एनवायरमेंट साइंस की 7, फाइन आटर््स की 7, ज्योग्रफी की 316, हिंदी की 139, हिस्टरी की 123, होम साइंस की 28, मॉस कम्यूनिकेशन की 8, मैथेमेटिक्स की 163, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल की 8, म्यूजिक वोकल की 6, फिलॉस्फी की 3, फिजिकल एजूकेशन  की 126, फिजिक्स की 96, राजनीति विज्ञान की 81, साइकोलॉजी की 85, पंजाबी की 24, संस्कृत की 12, टूरिज्म की 1 और जूलॉजी की 91 पोस्टें हैं। इसके लिये विषय में 55 प्रतिशत अंक जरूरी हैं। दसवीं तक हिंदी-संस्कृत की नॉलेज जरूरी है। यूजीसी का नेट या स्लैट, सेट टेस्ट पास होना जरूरी है।

या प्रार्थी के पास पीएचडी की डिग्री हो। नियमों के मुताबिक समय समय पर नेट, स्लैट या सेट में छूट के प्रावधान जारी किये गये हैं। विज्ञापन में इसकी पूरी डिटेल है। जो भी शर्तें विज्ञापन में दी गई हैं उन्हें यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार या डीन अकैडमिक अफेयर्स सर्टिफाई करेगा। जिन प्रार्थियों ने गांव के स्कूलों से दसवीं की हैं उन्हें मॉस्टर (एमए) लेवल पर 55 प्रतिशत की बजाये 50 प्रतिशत की शर्त है। यानि 5 प्रतिशत अंकों में छूट है। कमीशन इसके लिये स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित करेगा जिसमें 100 नंबर के लघु (एमसीक्यू)प्रश्न होंगे। टेस्ट की अवधि 2 घंटे रहेगी और यह परीक्षा 100 अंकों की होगी। हर प्रश्न के पांच विकल्प होंगे।

सही जवाब के लिये इन पांच विकल्पों में से एक का काला करना होगा। अगर सवाल नहीं किया तो ई विकल्प को काला  करना होगा अन्यथा ऐसा न करने पर 0.25 अंक काट लिये जाएंगे। किसी प्रार्थी ने अगर 10 प्रतिशत सवालों में पांचों सर्कल में से कोई विकल्प काला नहीं किया तो उसकी उम्मीदवारी कैंसिल कर दी जाएगी। हर गलत जवाब के भी 0.25 अंक कटेंगे। लिखित परीक्षा के बाद कुल पोस्टों के चार गुणा उममीदवार अगले चरण के लिये बुलाये जाएंगे बशर्ते उन्होंने कम से कम 25 प्रतिशत अंक हासिल किये हों। इसके अलावा सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट भी लिया जाएगा जो 150 नंबर का होगा। इंटरव्यू के लिये दो गुणा प्रार्थी बुलाए जाएंगे बशर्ते उन्होंने इस चरण में 35 अंक पाये हों। सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट की वेटेज 87.5 प्रतिशत होगी जबकि इंटरव्यू 12.5 नंबर का होगा। सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट और इंटरव्यू के अंक मिलाकर मेरिट लिस्ट तैयार होगी। इस पोस्ट का स्केल 57,700-1,82,400/ रहेगा। उममीदवार की उम्र 15 जुलाई 2024 तक 21 साल से कम न हो और अधिकतम 42 से ज्यादा न हो। आरक्षित पोस्ट के लिये आयु सीमा में 5 साल की छूट है।

कमीशन की वेबसाइट पर जाकर करें रजिस्ट्रेशन

इसके लिये कमीशन की वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन की रजिस्ट्रेशन करानी जरूरी है जिसके बाद एक लॉग इन आईडी क्रियेट होगा। इसी के जरिये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। परिवार पहचान पत्र, आधार नंबर और वर्चुअल आईडी आधार ऑथेंटिकेशन बोयोमीट्रिक अटेंडेंस के लिये जरूरी होगी। प्रार्थियों को रजिस्ट्रसर्ड एप्लीकेशन का यह प्रिंटआउट निकालना होगा।