हरियाणा के मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया एडवाइजर अमित आर्या को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी

हरियाणा के मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया एडवाइजर अमित आर्या को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी

Former Media Advisor

Former Media Advisor

Former Media Advisor: अमित आर्य को केंद्र सरकार में बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है. उन्हें सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सलाहकार नियुक्त किया गया है. हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर उनका कार्यक्षेत्र होगा. 

इससे पहले अमित आर्य मनोहर लाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा के मीडिया सलाहकार रह चुके हैं. उन्होंने नौ साल तक ये ज़िम्मेदारी निभाई. 
अमित आर्य की पहल पर हरियाणा के हर ज़िले में मीडिया सेंटर खुले. उनकी कोशिश पर मुख्यमंत्री ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शुरू की. डिजिटल पालिसी, सिनेमा पालिसी बनाने में उनकी महत्ती भूमिका रही. 
पत्रकारों के हित में उन्होंने कई ऐसे काम किए जो मील का पत्थर साबित हुए. 
छात्र जीवन के दौरान मिले अनुभवों का असर उनके काम के दौरान भी दिखायी दिया. उन्होंने पत्रकारों और सरकार के बीच समन्वय के लिए बेहतरीन प्रयास किए. 

गौरतलब है कि अमित आर्य ने कुछ समय पहले हरियाणा के सीएम के मीडिया सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया था। अमित आर्य वर्ष 2014 से मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सलाहकार थे। मूल रूप से हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले अमित आर्य ने दिल्ली, हिमाचल और हरियाणा में  विभिन्न चैनल्स और अख़बारों में करीब बीस वर्ष तक पत्रकारिता की। 
अमित आर्य हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं और छात्र आंदोलन से जुड़े रहे हैं। वह हिमाचल यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के सचिव रहे हैं।

यह पढ़ें:

कामगार या शिल्पकार के बगैर विकास असंभव - दीपेंद्र हुड्डा

हरियाणा में इन HCS अफसरों का हुआ तबादला, देखिए किसे कहाँ लगाया

हरियाणा में कई अधिकारियों का बदला पद, IAS/HCS का हुआ तबादला