Haryana Chemical Tanker Accident Near Ganaur

हरियाणा में नेशनल हाईवे पर कई गाड़ियां फिसलीं; तेज टक्कर के बाद टैंकर लीक हुआ, सवारियों से भरी रोडवेज बसें बाल-बाल बचीं

Haryana Chemical Tanker Accident Near Ganaur

Haryana Chemical Tanker Accident Near Ganaur

Haryana Chemical Tanker Accident Near Ganaur: हरियाणा में सोनीपत जिले के गन्नौर के नजदीक नेशनल हाईवे 44 पर एक केमिकल टैंकर हादसे का शिकार हो गया। केमिकल टैंकर की किसी अन्य वाहन के साथ ऐसी तेज टक्कर हुई कि एक तरफ जहां टैंकर के आगे से परखच्चे उड़ गए तो वहीं दूसरी तरफ पीछे भरा केमिकल लीक हो गया। थोड़ी ही देर में केमिकल हाईवे की सड़क पर बुरी तरह से फैल गया और इस दौरान अन्य हादसे भी हुए।

यहां से गुजर रहे कई दो पहिया वाहन केमिकल में फिसलते नजर आए। इसके साथ ही रोडवेज बसों सहित अन्य बड़ी गाड़ियां भी फिसलने से बाल-बाल बचीं। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहीं इस दौरान हाईवे पर गाड़ियों का जाम भी लग गया। हाईवे से गाड़ियों को रेंग-रेंगकर निकलना पड़ा। कई गाड़ियों को डाइवर्ट होकर जाने को कहा गया। इधर, हाईवे से फिसलन खत्म करने के लिए फायर बिर्गेड की गाड़ी द्वारा केमिकल पर पानी डाल उसे साफ़ करने की कोशिश हुई। पानी के साथ केमिकल पर रेत-मिटटी डाली गई।

Haryana Chemical Tanker Accident Near Ganaur
Haryana Chemical Tanker Accident Near Ganaur
Haryana Chemical Tanker Accident Near Ganaur
Haryana Chemical Tanker Accident Near Ganaur

टैंकर ड्राइवर अस्पताल में भर्ती

बताया जाता है कि, हादसे के बाद टैंकर ड्राइवर की जान तो बच गई है लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल टैंकर ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।