चुनावों के समय 300 यूनिट मुफ्त देने की गारंटी अब बिजली की दरों में बढ़ोतरी : शर्मा

चुनावों के समय 300 यूनिट मुफ्त देने की गारंटी अब बिजली की दरों में बढ़ोतरी : शर्मा

Increase in Electricity Rates

Increase in Electricity Rates

शिमला, Increase in Electricity Rates: भाजपा मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा(BJP chief spokesperson Randhir Sharma) ने कहा वर्तमान सरकार ने बिजली की दरों मैं बढ़ोतरी की है और यह एक जनविरोधी फैसला(anti people decision) है।
उन्होंने कहा कि भाजपा बिजली की दरों में बढ़ोतरी का विरोध करती है।

शर्मा ने कहा कि जब विधान सभा चुनाव चल रहे थे तो कांग्रेस पार्टी के नेताओं(congress party leaders) ने जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी हिमाचल की जनता के समक्ष रखी थी पर इस गारंटी की तो हवा निकल गई है और बदले में बिजली की दरों को बढ़ा दिया गया है।
पहले सरकार ने डीजल की दरों में 3 रू की बढ़ोतरी की थी और अब बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर जनता पर बोझ डालने का कार्य किया है।

कांग्रेस के मंत्री जगत नेगी ने कहा कि इसमें सरकार कुछ नहीं कर सकता यह रेगुलेटरी कमीशन का फैसला है,  पर हम बता दें कि सरकार अपनी ग्रांट देकर जनता को इस बोझ से बचा सकती थी। भाजपा की सरकार के दौरान भी कई बार इस प्रकार की बढ़ोतरी का मामला सामने आया था पर भाजपा की सरकार ने हमेशा रेगुलेटरी कमिशन को ग्रांट दी है इससे जनता को राहत मिलती रही है, इस मुद्दे को हम विधानसभा में भी उठाएंगे और इस जनविरोधी फैसले का कड़ा विरोध करेंगे।

यह पढ़ें:

वन संरक्षण अधिनियम के तहत लंबित मामलों में तेज़ी लाएं अधिकारी- शिवम प्रताप सिंह

भाजपा ने नगर निगम की दृष्टि से की वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति, सुखराम चौधरी ने दिए दिशा निर्देश

जानिए दिल्ली में क्यों गरजेंगे किसान और मज़दूर