Firing at Temple in Chandigarh: चंडीगढ़ के मंदिर में गोली चली; धार्मिक कार्यक्रम के बीच बड़ी घटना
BREAKING
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; बैंड-बाजे के साथ मंत्रोच्चारण-शिव तांडव पाठ, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, यहां देखिए मनमोहक नजारा, दर्शन कीजिए ग्राम बाग में एनसीडीसी हाईटेक सर्विलांस सेंटर के निर्माण का कड़ा विरोध, नगर निगम ने सरकार को भेजा प्रस्ताव वोटर स्लिप में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, चुनाव आयोग ने किया फैसला, अब कोने में बड़े-अक्षरों में मिलेगी ये चीज

चंडीगढ़ के मंदिर में गोली चली; भीड़ के बीच बड़ी घटना, धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे लोग

Firing at Temple in Chandigarh

Firing at Temple in Chandigarh

Firing at Temple in Chandigarh: चंडीगढ़ के एक मंदिर में गोली चलने की बड़ी घटना घटी है। हालांकि, गनीमत इतनी रही कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। गोली एक शीशे से टकराते हुए निकल गई। फिलहाल, गोली चलने से मौके पर लोग घबरा जरूर गए। घटना के वक्त मंदिर परिसर में लोगों की काफी भीड़ थी। बहराल, घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की छानबीन और बनती कार्रवाई कर रही है।

चंडीगढ़ के सेक्टर-45 स्थित ज्वाला जी मंदिर में चली गोली

दरअसल, चंडीगढ़ के जिस मंदिर में गोली चली है। वह सेक्टर-45 स्थित ज्वाला जी का मंदिर है। जानकारी के अनुसार, मंदिर परिसर में किसी महंत की समाधि स्थल को लेकर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था। इस दौरान मंदिर परिसर में तमाम लोगों की मौजूदगी थी। कई अहम और जाने-माने लोग भी पहुंचे हुए थे।

बताते हैं कि, इसी बीच धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए पटियाला के एक एडवोकेट जब बैठने लगे तो उनके कोट में रखी पिस्टल गिर गई और गिरते ही अचानक से उससे फायर हो गया। पिस्टल से निकली गोली सीधा एक शीशे में जाकर लगी और उसे तोड़ते हुए आरपार निकल गई। इधर, गोली चलने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। कुछ देर तक तो यही जाना गया कि किसी को गोली लग गई है। मगर थोड़ी देर बाद पता चला कि सब सुरक्षित हैं। किसी को भी गोली नहीं लगी है। तब जाके लोगों ने राहत की सांस ली।

अगर लग जाती तो?

फिलहाल, एक बड़ी घटना होने से भले ही टल गई हो लेकिन जरा सोचिए अगर किसी के गोली लग जाती तो क्या होता? मौके पर इतनी भीड़ थी। गोली लगने के चांस बेहद ज्यादा थे। आज इस घटना से किसी की जान जा सकती थी।

एडवोकेट की पिस्टल लाइसेंसी है

पुलिस के अनुसार, पटियाला के जिस एडवोकेट की पिस्टल से गोली चली है। उनका नाम देविंदर है। पुलिस ने जांच में एडवोकेट देविंदर की पिस्टल लाइसेंसी पाई है. उनके पास पिस्टल का लाइसेंस है। पुलिस घटना में बनती कार्रवाई को अंजाम दे रही है।

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी

यह पढ़ें- पंजाब कैबिनेट में कई बड़े फैसले; 14 हजार से ज्यादा कर्मचारी होंगे पक्के, गरीबों के लिए हाउसिंग स्कीम, बजट सत्र की तारीखों का ऐलान