स्कूल में महिला शिक्षिका ने गले में डाला सांप, छात्रों के उड़ गए होश, खंड शिक्षा अधिकारी ने दी चेतावनी

स्कूल में महिला शिक्षिका ने गले में डाला सांप, छात्रों के उड़ गए होश, खंड शिक्षा अधिकारी ने दी चेतावनी

Female Teacher Puts Snake

Female Teacher Puts Snake

गजरौला। Female Teacher Puts Snake: गांव खुंगावली के सरकारी स्कूल में महिला शिक्षकों की रील बनाने का प्रकरण शांत ही हुआ था कि अब एक और नया मामला सामने आया है। इस बार रील बनाने का नहीं बल्कि खतरों से खेलने का मामला है। 

सरकारी स्कूल में एक महिला शिक्षक ने जहरीले सांप से खेल-तमाशा दिखाने वाले को बुलाया और उसके सांप को अपने गले में डलवाकर फोटो-वीडियो बनवाए। अपने मासूम बेटे को भी सांप के साथ खेल भी खिलवाया।

यह है पूरा मामला

मामला गांव सुल्तानठेर के प्राथमिक विद्यालय का बताया गया है। सोमवार को यहां पर कार्यरत महिला शिक्षक के तीन फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए हैं। एक फोटो में सांप उसके गले में पड़ा है और वह पोज देते हुए फोटो खिंचवा रही हैं। दूसरे फोटो में उनके मासूम बच्चे के गले में भी सांप पड़ा है। तीसरे फोटो में बच्चा सांप के मुंह पर हाथ लगाकर खेलते हुए नजर आ रहा है। 

इन फोटो में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी घेरा बनाकर बैठे हैं और खेल दे रहे हैं। जबकि इस तरह खतरे वाले खेल विद्यालय परिसर में दिखवाने प्रतिबंध हैं। इसके बाद भी फोटो व वीडियो बनाने के खुमार में महिला शिक्षक नियमों को भूल गई। 

खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। फोटो भी मिले हैं। संबंधित महिला शिक्षक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

यह पढ़ें:

लखनऊ के बड़े मॉल में लगी आग, अंदर फंसे लोगों में मची चीख-पुकार

संभल में बाउंसरों ने किसानों को जमकर पीटा, विरोध जताते हुए बंद कराई गई चीनी मिल

जेल में बंद अतीक अहमद के करीबी नफीस बिरयानी को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती