संभल में बाउंसरों ने किसानों को जमकर पीटा, विरोध जताते हुए बंद कराई गई चीनी मिल

संभल में बाउंसरों ने किसानों को जमकर पीटा, विरोध जताते हुए बंद कराई गई चीनी मिल

Sambhal sugar mill farmers beaten

Sambhal sugar mill farmers beaten

Sambhal sugar mill farmers beaten: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक स्थानीय चीनी मिल में गन्ने को तौलने के लिए विवाद हो गया. मिल के अंदर बाउंसरों ने गन्ना किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया और उनकी पिटाई कर दी. विवाद इतना बढ़ गया कि बात गोलीबारी तक पहुंच गई. गोलीबारी के कारण कुछ किसान गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. इस हिंसा से नाराज होकर, गन्ना किसानों ने मिल पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद मिल को बंद करना पड़ा.

वीनस शुगर मिल में किसानों के गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉली की तौल को लेकर विवाद के बाद यह घटना हुई. गन्ने की तौल कराने के लिए गन्ने से लदी ट्राली लेकर लाइन में लगे दो किसानों के बीच आपस में कहासुनी हो रही थी. इसी कहासुनी के बीच गन्ना मिल के गेट पर तैनात बाउंसर बीच में कूद पड़े और किसानों को पीटना शुरू कर दिया विवाद तब बढ़ गया जब बाउंसरों से टकराव शुरू हो गया. मामला यहां तक पहुंच गया कि गोलीबारी हो गई.

पुलिस से भी नहीं सुलझा विवाद

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मिल प्रबंधन और किसानों के बीच मामला सुलझाने की कोशिश की गई लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं निकला. किसान इस बात पर अड़ गए हैं कि जब तक जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी वह पीछे नहीं हटने वाले हैं. वहीं, घायल किसानों की हालत नाजुक होने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

किसानों ने गन्ना देने से किया इनकार

वहीं, गन्ना किसानों के साथ मारपीट किए जाने के मामले से भड़के इलाके के गन्ना किसानों ने मिल के गेट पर धरना देकर मिल को बंद करा दिया है . इसके अलावा किसानों ने मिल को गन्ना देने से भी इंकार कर दिया है.

यह पढ़ें:

दो लोगों ने रेप के बाद हत्या कर निकाला बच्ची का कलेजा, तांत्रिक के कहने पर पत्नी-पत्नी ने खा डाला

इटावा-कानपुर हाईवे पर बड़ा हादसा: ढाबे में घुसा बेकाबू ट्रक, आधा दर्जन लोगों को कुचला...3 लोगों की दर्दनाक मौत

दिल्ली की निर्भया की तरह राजस्थान में चलती बस में कानपुर की युवती से दुष्कर्म, कंडक्टर को बस थमा ड्राइवर ने की दरिंदगी