क्रिकेटर विराट कोहली इंस्टाग्राम से हुए गायब; रात को अचानक अकाउंट डीएक्टिवेट हुआ, फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे कोहली

Virat Kohli Instagram Account Deactivated News Latest

Virat Kohli Instagram Account Deactivated News Latest

Virat Kohli Instagram Account: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली अचानक इंस्टाग्राम से गायब हो गए। दरअसल वीरवार रात विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हो गया। वो अकाउंट जो पूरे विश्व के सबसे प्रभावशाली और दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने अकाउंट में शामिल है। इंस्टाग्राम पर विराट कोहली को सर्च करने पर न तो उनकी प्रोफाइल दिखाई दे रही थी और न ही डायरेक्ट लिंक के जरिए उनका अकाउंट खुल पा रहा था। अकाउंट को खोलने की कोशिश करने पर मैसेज आ रहा था- यह पेज उपलब्ध नहीं है। विराट के इंस्टाग्राम पर 274 मिलियन से ज्यादा (करीब 27 करोड़ से अधिक) फॉलोअर्स हैं।

 Virat Kohli Instagram Account Deactivated News Latest

सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे विराट कोहली

जब विराट कोहली का इंस्टाग्राम से अकाउंट डीएक्टिवेट हुआ तो वह कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। सोशल मीडिया पर विराट कोहली को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा करने में लगे पड़े थे। कोई कह रहा था कि विराट कोहली ने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है। वहीं कोहली का इंस्टाग्राम से अकाउंट डीएक्टिवेट होने पर उनके कट्टर फैंस तो काफी नाखुश हो गए और कई तो Insta के ऑफिशल अकांउट के कमेंट में गुस्से में न जाने क्या-क्या लिख रहे थे।

विराट का इंस्टाग्राम अकाउंट फिर एक्टिवेट हो गया

फिलहाल विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट फिर एक्टिवेट हो गया है। अब उनका अकाउंट इंस्टाग्राम पर नजर आ रहा है। बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह आठ बजे के बाद उनका अकाउंट फिर से Active हुआ है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि अकाउंट को विराट कोहली की ओर से जानबूझकर डीएक्टिवेट किया गया या इसके पीछे कोई तकनीकी गड़बड़ी रही है। इस मामले में विराट, उनकी मैनेजमेंट टीम या इंस्टाग्राम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं अभी तक Meta की तरफ से कोई बयान नहीं आया है कि क्यों Deactivate किया गया था।

बता दें कि हाल के दिनों में कोहली की सोशल मीडिया गतिविधियां भी सीमित रही हैं और उन्होंने कई प्रमोशनल पोस्ट हटाकर क्रिकेट और परिवार को प्राथमिकता देने के संकेत दिए थे। वहीं कल ही एक रिपोर्ट आयी थी कि उनका अकाउंट मेसी के इंस्टा अकाउंट से भी अधिक प्रभावी है। इंस्टाग्राम पर प्रमोशनल पोस्ट के लिए बड़े-बड़े ब्रांड विराट को करोड़ो देने को तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली इंस्टाग्राम पर एक प्रमोशनल पोस्ट के करीब 12 से 14 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं।