CM Kejriwal ED Summons| मैं ईमानदारी से जिया, मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं... ED के समन पर केजरीवाल का जवाब

मैं ईमानदारी से जिया, मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं; ED ने दिल्ली CM केजरीवाल को दोबारा तलब किया तो क्या कुछ कह दिया? जाने

Delhi CM Arvind Kejriwal Responds On ED Summon News Update

Delhi CM Arvind Kejriwal Responds On ED Summon News Update

CM Kejriwal ED Summons: दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले में ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को दूसरी बार समन भेजा है और समक्ष पेश होने को कहा है। लेकिन केजरीवाल इस बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे। केजरीवाल ने ईडी के समन पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं और समन को गैरकानूनी बताया है। केजरीवाल का कहना है कि, मैं हर क़ानूनी समन मनाने को तैयार हूं लेकिन ED का यह समन गैरकानूनी है और इसे वापस लिया जाए। यहां यह भी मालूम रहे कि, अरविंद केजरीवाल 20 दिसंबर को 10 दिन की छुट्‌टी लेकर विपश्यना ध्यान केंद्र के लिए जा चुके हैं। जबकि उन्हें आज 21 दिसंबर को ईडी के सामने पेश होना था।

मैं ईमानदारी से जिया, ED का समन राजनीति से प्रेरित

दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ED का यह समन भी एजेंसी द्वारा जारी किए गए पिछले समन की तरह अवैध और गैरकानूनी है। ED को इस समन को वापस लेना चाहिए क्योंकि यह राजनीति से प्रेरित है। मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जिया है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।

2 नवंबर को भी पेश नहीं हुए थे केजरीवाल

इससे पहले ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पूछताक्ष के लिए 2 नवंबर को तलब किया था लेकिन तब भी केजरीवाल नहीं गए थे। उस वक्त केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के लिए व्यस्त होने की बात कही थी। साथ ही केजरीवाल ने ED के समन पर उस समय भी हमला बोलते हुए कहा था कि, उन्हें भेजा गया समन अवैध और राजनीति से प्रेरित है। नोटिस भाजपा के इशारे पर भेजा गया है। नोटिस यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया है कि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जाने में असमर्थ रहूं। ED को तुरंत नोटिस वापस लेना चाहिए। इसके बाद केजरीवाल ने एक लेटर भेजकर ईडी से यह भी पूछा था कि मैं संदिग्ध हूं या गवाह।

केजरीवाल पेश नहीं हो रहे, अब ED के पास क्या ऑप्शन?

अरविंद केजरीवाल लगातार दूसरी बार ED के सामने पेश नहीं हुए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि अब ED के पास क्या ऑप्शन है? जानकार बताते हैं कि अब ED तीसरी बार केजरीवाल को तलब कर सकती है। लेकिन इसके बाद अगर केजरीवाल एजेंसी के सामने पेश नहीं होते हैं तो ED कोर्ट में एक आवेदन जमा कर उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने की मांग कर सकती है।

केजरीवाल गिरफ्तार हुए तो जेल से ही चलेगी AAP सरकार

आम आदमी पार्टी का कहना है कि अगर केजरीवाल गिरफ्तार हुए तो दिल्ली में जेल से ही चलेगी AAP की सरकार। AAP नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि, बीजेपी चाहती है कि कैसे भी करके आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं को जेल में डाला दिया जाए। जिससे पार्टी खत्म हो जाए। क्योंकि जब आप के नेता जेल में होंगे तो पार्टी भी नहीं चलेगी और सरकार भी नहीं चलेगी...। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, अगर अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया तो दिल्ली की सरकार भी चलेगी और आम आदमी पार्टी भी चलेगी। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की आप सरकार जेल से ही चलेगी और जेल से ही हम दिल्ली की जनता को मुफ्त बिजली,पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य देंगे।

मालूम रहे कि, इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी। वहीं सिसोदिया के अलावा इसी मामले में आप सांसद संजय सिंह को भी ईडी ने 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। संजय सिंह इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। दिल्ली हाई कोर्ट से संजय सिंह की भी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।