दीपिका पादुकोण को अपनी लाडली को फीड कराने में आ रही कैसी दिक्कत, वीडियो शेयर कर पूछा- ऐसा बड़े करें तो?
BREAKING
चंडीगढ़ में तैयार होने लगे 'रावण'; इस बार दशहरे पर यहां होगा सबसे ऊंचे 'दशानन' का दहन, कितनी रहेगी हाइट, अलीगढ़ से आए कारीगर हरियाणा में सियासी धमाका; कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद अशोक तंवर, राहुल गांधी ने ज्वाइनिंग कराई, BJP छोड़कर घर वापसी चुनाव प्रचार छोड़कर सोनिया गांधी से मिलीं कुमारी शैलजा; दिल्ली आवास पर अचानक मुलाकात, हरियाणा में कैंपेन का आज आखिरी दिन दिल्ली में अस्पताल में घुसकर डॉक्टर की हत्या; चोट का इलाज कराने आए बदमाश, मिलने के बहाने केबिन में घुसे, गोली मारकर भाग मंत्री कोंडा सुरेखा ने सामंथा रुथ प्रभु से मांगी माफी, नागा चैतन्य संग एक्ट्रेस के तलाक पर दिया था विवादित बयान

दीपिका पादुकोण को अपनी लाडली को फीड कराने में आ रही कैसी दिक्कत, वीडियो शेयर कर पूछा- ऐसा बड़े करें तो?

Deepika Padukone had trouble feeding her baby

Deepika Padukone had trouble feeding her baby

Deepika Padukone Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. बेबी गर्ल के साथ दीपिका और रणवीर दोनों ही फुल टाइम बिता रहे हैं. बेबी गर्ल के जन्म के बाद दीपिका होने वाली परेशानी के बारे में बता रही हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है और बताया कि न्यूबॉर्न बेबी को फीड कराने में कितनी परेशानी आती हैं. दीपिका ने ये पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. अब ये खूब वायरल हो रहा है.

दीपिका ने 8 सितंबर को बेटी को जन्म दिया था. दीपिका ने बेबी गर्ल का अभी नाम नहीं रखा है और न ही बेटी की झलक फैंस को दिखाई है. बेटी के साथ जितना एंजॉय कर रहे हैं उतना ही उसे संभाल पाना भी मुश्किल हो रहा है. इसकी झलक दीपिका ने दिखाई है.

परेशान हुईं दीपिका

दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें लिखा है अगर एडल्ट न्यूबॉर्न बेबी की तरह खाते तो. वीडियो में एक लेडी किचन में जाती है और जो कुछ भी खाती है उसके साथ ही अपना सिर हिलाती रहती है.इतना ही नहीं एक बाइट खाते ही सो भी जाती है. ये वीडियो देखने में तो काफी फनी लग रहा है लेकिन इससे दीपिका ने अपनी परेशानी फैंस को बता दी है. 

बेटी का काम खुद करेंगी

रिपोर्ट्स की माने तो दीपिका ने बेटी का सारा काम खुद करने का फैसला लिया है. वो अपना पूरा समय बेटी को देंगी, उन्होंने बेटी के लिए कोई नैनी भी नहीं रखी है. उन्होंने अभी काम से भी ब्रेक लिया हुआ है. उनका कहना है कि पहले वो बेटी पर ध्यान देंगी उसके बाद काम पर वापसी करेंगी.

बता दें दीपिका और रणवीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बेटी के जन्म की जानकारी दी थी. उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था- वेलकम बेबी गर्ल. 08-09-24.

यह भी पढ़ें:

'कुछ कुछ होता है' की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान को करना पड़ा था शर्मिंदगी का सामना, बोले- फिल्म में उन्होंने जो ...

'खोसला का घोसला' फेम एक्टर परवीन डबास की कार का एक्सीडेंट, ICU में भर्ती

Urvashi Rautela सच में ऋषभ पंत को कर रहीं डेट? एक्ट्रेस ने पहली बार दिया रिएक्शन