'खोसला का घोसला' फेम एक्टर परवीन डबास की कार का एक्सीडेंट, ICU में भर्ती
BREAKING
अनिल विज ने कहा- अशोक तंवर 'प्रवासी पक्षी'; कभी इस डाल तो कभी उस डाल फुदकते, BJP छोड़कर दोबारा कांग्रेस में शामिल हुए चंडीगढ़ में तैयार होने लगे 'रावण'; इस बार दशहरे पर यहां होगा सबसे ऊंचे 'दशानन' का दहन, कितनी रहेगी हाइट, अलीगढ़ से आए कारीगर हरियाणा में सियासी धमाका; कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद अशोक तंवर, राहुल गांधी ने ज्वाइनिंग कराई, BJP छोड़कर घर वापसी चुनाव प्रचार छोड़कर सोनिया गांधी से मिलीं कुमारी शैलजा; दिल्ली आवास पर अचानक मुलाकात, हरियाणा में कैंपेन का आज आखिरी दिन दिल्ली में अस्पताल में घुसकर डॉक्टर की हत्या; चोट का इलाज कराने आए बदमाश, मिलने के बहाने केबिन में घुसे, गोली मारकर भाग

'खोसला का घोसला' फेम एक्टर परवीन डबास की कार का एक्सीडेंट, ICU में भर्ती

Praveen Dabas Car Accident

Praveen Dabas Car Accident

Praveen Dabas Car Accident: बॉलीवुड एक्टर प्रवीण डबास से जुड़ी शॉकिंग खबर आ रही है. दरअसल आज सुबह एक्टर कार एक्सीडेंट में बुरी तर घायल हो गए. 50 साल के प्रवीण डबास को दुर्घटना के बाद मुंबई के बांद्रा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां. डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है.

एक्टर की हालत बताई जा रही नाजुक

सूत्र ने बताया कि इस वक्त प्रवीण डबास की हालत काफ़ी नाज़ुक है. हादसे के वक्त प्रवीण डबास ख़ुद ही कार चला रहे थे.कार का आज सुबह कितने बजे और कहां एक्सीडेंट हुआ, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.सूत्र ने ये भी बताया कि प्रवीण की एक्टर पत्नी प्रीति झांगियानी फिलहाल उनके साथ ही अस्पताल में हैं. अभी होली क्रॉस अस्पताल की ओर से कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है.

प्रवीण डबास की पत्नी प्रीति झांगियानी ने जारी किया गया बयान

प्रवीण दाबास की पत्नी प्रीति झिंगियानी ने जारी किया गये बयान में कहा है, " मैं और मेरा परिवार इस हादसे के बाद इस वक्त बेहद शॉक में हैं. मेडिकल अपडेट के मुताबिक,  उन्हें सीरियस कंसशन (सिर पर चोट लगने के बाद की स्थिति) है. ये जानने के लिए कहीं उन्हें और अधिक डैमेज तो नहीं हुआ है, डॉक्टर सीटी स्कैन और अन्य तरह के टेस्ट कर रहे हैं. फिलहाल वो ज़्यादा मूव नहीं कर पा रहे हैं. वो (हादसे से पहले) रात को लीग के वर्कलोड के चलते काफ़ी बिजी थे. सुबह-सुबह कार चलाते वक्त वो इस कार हादसे का शिकार हुए हैं.

प्रवीण डबास फिल्में

प्रवीण ने दिल्लगी, मॉनसून वेडिंग, खोसला का घोंसला, द हीरो: लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई, मैंने गांधी को नहीं मारा, ये है जिंदगी, कुछ मीठा हो जाए, इंदु सरकार, रागिनी MMS 2, जैसी कई फिल्मों में काम किया. प्रवीण ने कई हिंदी फ़िल्मों में विभिन्न तरह की भूमिकाएं निभाईं, मगर उन्हें एक्टर के रूप में कोई खास सफलता नहीं मिली.

हाल ही में सीधे ओटीटी (अमेज़न प्राइम) पर रिलीज़ हुई फ़िल्म‌ 'शर्मा जी की बेटी' में भी दिखाई दिये थे. साल 2011 में उन्होंने फ़िल्म 'सही बंदे, गलत धंधे' नामक फिल्म का निर्देशन भी किया था.साल 2020 में प्रवीण दाबास ने भारत में प्रो-पंजा लीग टूर्नामेंट भी लॉन्च किया था और लॉन्च के मौके पर खेल मंत्री किरण रिजूजु और बॉक्सर विजेंदर सिंह भी मौजूद थे.

प्रीति झांगियानी करियर

प्रवीण की पत्नी प्रीती झांगियानी ने आदित्य चोपड़ा की फ़िल्म‌ 'मोहब्बतें' (2008) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और कई फ़िल्मों में काम करने के बाद साल 2008 में प्रवीण से शादी कर ली थी. इस जोड़ी के दो बेटे है.

यह भी पढ़ें:

Urvashi Rautela सच में ऋषभ पंत को कर रहीं डेट? एक्ट्रेस ने पहली बार दिया रिएक्शन

राजकुमार राव की 'स्त्री 2' ने 35वें दिन हॉलीवुड की 'अवतार' को भी दे दी धोबी-पछाड़, गाड़ दिए झंडे

मुनव्वर फारुकी को जान से मारने की धमकी: शूटरों ने की होटल की रेकी, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने शुरू की जांच